घर पर फेस वाश कैसे बना सकते है ?

| Updated on October 31, 2023 | Health-beauty

घर पर फेस वाश कैसे बना सकते है ?

16 Answers
29,948 views

@hinakhana2310 | Posted on March 28, 2019

ज्यादातर लोग इस बात से बहुत परेशानरहते है की वह अपनी त्वचा के हिसाब से कौन सा फेस वाश चुनें, जिसकी वजहसे वह बाज़ार के अलग - अलग तरह के केमिकल वाले प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते है और उसके बाद भी संतुष्ट नहीं हो पातें, इसलिए आज मैं आपको घर की चीज़ों से बनें फेस वाश के बारें में बताऊगी जो आपको एक अलग अंदाज़ देगा |

Loading image...

1- बेसन के इस्तेमाल से बना फेसवाश -
- बेसन को दूध, दही या मलाई के साथ मिलाएं और कम से कम 10 मिनट के लिए चेहरे पर लगा कर छोड़ दें |
- जब यह मिश्रण सूख जाएं तो आप अपना चेहरा ठन्डे पानी से धो लें |
- यह नुस्खा ड्राई स्किन वाले लोगों के लिए बहुत कारगर है |
Loading image...
2- टमाटर के इस्तेमाल से बना फेसवाश -
- टमाटर के अंदरूनी भाग को आप एक चमच्च दूध और और नीबू का रस मिला कर पांच से सात मिनट के लिए चेहरे पर लगा कर छोड़ दें, और पांच मिनट बाद आप अपना चेहरा हलके गुनगुने पानी से धो लें |
- आप इस मिश्रण को हफ्ते भर के लिए स्टोर कर के भी रख सकती है |
Loading image...
3- दूध और शहद से बना फेसवाश -
- अगर आप चेहरे की रंगत को और ज्यादा निखारना चाहतें ह्पो तो यह आपके लिए बिलकुल परफेक्ट फेसवाश होगा |
- आपको सिर्फ एक चमच्च शहद और दो से चार चमच्च कच्चा दूध मिला कर चेहरे को मसाज करना है |
- उसके बाद पांच मिनट बाद अपने चेहरे को हलके गुनगुने पानी से धो लें , अगर आप रेगुलर इसका इस्तेमाल करती है तो आप अपने चेहरे की रंगत को और निखरा हुआ पाएंगी |

2 Comments
P

@poojamishra3572 | Posted on June 18, 2019

अक्सर देखा जाता है बाज़ार में मिलने वाले केमिकलयुक्त पदार्थ ग्लोइंग और फेयर स्किन जैसे दावें करती है, लेकिन यह दावें सभी लड़कियों की त्वचा पर काम नहीं आते है ऐसे में हम नेचुरल और घर की बनी चीज़ों पर भरोषा कर सकते है | इसलिए आज हम आपको घर पर फेस वाश बनाने का तरीका बताएँगे जिसमें आप शहद और ऑलिव ऑयल का इस्तेमाल कर सकते है जिससे आप कुछ ही समय में निखार पा सकते है |

Loading image...

शहद और ऑलिव ऑयल दोनों ही हमारे स्किन को मॉस्चराइजर करने का काम करती है जिससे हमारे त्वचा मुलायम रहती है. ऑलिव ऑयल हमारे त्वचा के अंदर जाकर इसको रिपेयर करने और Elasticity बढ़ाने के साथ-साथ Blemish को कम करने में मदद करता है |

यह भी पढ़ें - गेंदे के फूल से कैसे बनाएं फेस मास्क?

घर पर फेस वाश बनाने की विधि -

- एक्स्ट्रा वर्जिन आयल
- शहद
- बेकिंग सोडा
- एक चम्मच
- एक कटोरी
इस तरह बनाएं फेस वाश -
- सबसे पहले आप एक चम्मच एक्स्ट्रा वर्जिन आयल कटोरी में डालें और उसके बाद आपको इसमें आपको आधी चम्मच शहद मिलाना है |
- उसके बाद में आपको एक चम्मच बेकिंग सोडा इस मिक्सचर में डालना है |
- उसके बाद आपको तीनों को धीरे-धीरे हिलाते हुए एक पतला सा पेस्ट तैयार करना है |
- अगर आपको मोटा पेस्ट चाहिए तो आप थोड़ा और बेकिंग सोडा भी इसमें डाल सकते हैं |
- सभी चीज़ों को अच्छे से मिक्स करें और चेहरे पर एक लेयर अप्लाई करें और फिर साधारण पानी से धो लें |

3 Comments
D

@dubeyanirudh7181 | Posted on June 28, 2019

सबसे पहले आप को एक चम्मच एक्स्ट्रा वर्जिन आयल प्याले में डालना है.
उसके बाद में आपको आधी चम्मच शहद प्याले में डालना है.
उसके बाद में आपको एक चम्मच बेकिंग सोडा इस मिक्सचर में डालना है.
अब तीनों को धीरे-धीरे हिलाते हुए एक पतला सा पेस्ट बनाना है.
अगर आपको मोटा पेस्ट चाहिए तो आप थोड़ा और बेकिंग सोडा इसमें डाल सकते हैं.
इस तरह से आप घर पर अपने चेहरे की त्वचा के लिए Face Wash बना सकते हैं.

 

Loading image...

 

3 Comments
A

@aayushisharma7131 | Posted on June 28, 2019

घर पर फेस वाश बनाना बहुत ही आसान होता है और घर पर बनें फेसवाश की सबसे अच्छी बात यह होती है कि यह भले ही अपना असर दिखाने में थोड़ा वक़्त लेती हो लेकिन चेहरे को किसी भी तरह का नुक्सान न यही देती और छड़ें की त्वचा को अंदर से क्लीन कर देती है |


Loading image...courtesy-Boldsky.com




- अननास की मदद से बनाया गया फेसवाश ख़ास तौर से ऑयली स्किन के लिए -


अगर आपकी त्वचा ऑयली है तो इससे बेहतर उपाय आपके लिए कुछ हो ही नहीं सकता है, ऑयली त्वचा के लिए अनानास बहुत उपयोगी माना जाता है | अनानस में मौजूद एंजाइम त्वचा से डेड सेल्स को हटाने का काम करते हैं | अनानस को एक बाउल में अच्छी तरह से मैश कर लें और इसमें लेमन वॉटर या गुलाब जल मिला लेंउसके बाद इसे चेहरे पर 10 मिनट तक लगाकर छोड़ दें, इसके बाद जब आप अपना चेहरा धोएंगी तो हैरान रह जाएंगी | यह पूरा आयल चेहरे से अलग कर देता है |




2 Comments
S

@sweetysharma7577 | Posted on July 17, 2019

चेहरे की देखभाल का सबसे पहला हिस्सा फेस वॉश होता है, उसके बाद ही हम इसकी साज सज़ा का ध्यान रखतें है | इसलिए बहुत जरुरी है कि हम केमिकल मुक्त फेस वॉश का इस्तेमाल करें और खुद के चेहरे की देखभाल करें |


Loading image...

courtesy-WomensOK.com


इसके लिए आप घर का बना दही और पुदीने का इस्तेमाल कर सकते हो |



Loading image... courtesy-Archana's Kitchen



- दही और पुदीने के पत्ते इस फेसवॉश को बनाने के लिए सबसे पहले दही में खीरा अच्छी तरह मैश करके उसमें पुदीने की पत्तियां पीस कर मिला दें , और फिर इससे चेहरे के 5 मिनट तक मसाज करके चेहरे को धोएं। इससे चेहरे की गंदगी तो साफ होगी ही साथ ही में दाग-धब्बों और मुंहासों से भी राहत मिलेगी।


5 Comments
M

@medhasinghkapoor4841 | Posted on July 29, 2019

अगर आप सीधे तरीके से घर पर फेस वाश बनाना चाहतें है तो आप ऐसा करें की चुकंदर को पीस लें थोड़ा बारीक उसके बाद इसे चेहरे पर लगाएं और कम से कम आधा घंटा ऐसे ही छोड़ें उसके बाद आप साधारण पानी से अपना चेहरा धो लें अगर आप हफ्ते में कम से कम चार बार इस तरीके को अपनाती है तो आप महसूस करेंगी की आपका चेहरा ग्लो कर रहा है और आप के चेहरे के दाग धब्बें कम हो रहे है |

Loading image...

3 Comments
N

@nikhilkumar8903 | Posted on June 24, 2021

Loading image...


आज के समय में ज्यादातर लोग कैमिकल वाले मार्केट के ब्यूटी प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं लेकिन यह केमिकल वाले प्रोडक्टस हमारे त्वचा को नुकसान पहुंचाते हैं यह बात हमें अच्छे से समझ लेनी चाहिए । ₹1 के नवरत्न तेल का एडवर्टाइजमेंट बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन करते हैं लेकिन क्या आपको विश्वास होगा कि एक रुपए के नवरत्न तेल का इस्तेमाल अमिताभ बच्चन जी खुद करते होंगे?तो इसका जवाब है नहीं। ऐसे ही कहीं बॉलीवुड अभिनेत्रियांजैसे- ऐश्वर्या राय, कैटरीना कैफ,दीपिका पादुकोण लक्स साबुन और तमाम तरह के फेस वॉश और तमाम तरह तरह के ब्यूटी प्रोडक्टस का एडवर्टाइजमेंट टीवी पर करती हैं लेकिन सच्चाई तो यह है कि वह इन ब्यूटी प्रोडक्ट्स का खुद भी इस्तेमाल नहीं करती हैं। बॉलीवुड की अभिनेत्रियां लाखों रुपए अपने मेकअप में खर्च करती हैं तो भला वो क्यों 30-40 या ₹50 की क्रीम को अपने चेहरे पर लगाएंगी।यह सब तमाम बड़ी कंपनियों के प्रोडक्टस का प्रचार करने का एक तरीका है और यह कंपनियां अपने प्रोडक्टस का प्रचार करने के लिए बड़े-बड़े क्रिकेट सुपर स्टारर्स या बॉलीवुड सुपर स्टारों का सहारा लेती हैं जिससे इनकी प्रोडक्ट्स की बिक्री हो सके क्योंकि भारत देश में ज्यादातर लोग मिडल क्लास फैमिली से हैं और ज्यादातर लोगों की आमदनी ज्यादा नहीं है इसीलिए ज्यादातर भारतीय ज्यादा महंगे प्रोडक्टस का इस्तेमाल नहीं करते क्योंकि वे ज्यादा महंगे प्रोडक्ट्स को खरीद ही नहीं पाते इसीलिए वह टेलीविजन पर दिखाए गए प्रोडक्टस का इस्तेमाल करते हैं क्योंकि यह सस्ते में मिल जाते हैं। खैर यह तो बात रही ब्यूटी प्रोडक्टस की!लेकिन आज मैं आपको अपने चेहरे पर इस्तेमाल करने के लिएफेशवॉस बनाने की एक कारगर विधि बताऊंगा जिसके जरिए आप घर में ही फेस वॉश बना सकते हैं और उसे अपने चेहरे पर इस्तेमाल भी कर सकते हैं और खास बात तो यह है कि यह फेस वॉश पूरी तरह से केमिकल रहित होगा और जो आपके चेहरे को चमकदार और दाग धब्बों रहित बना देगा।


1) घर में फेस वॉश का निर्माण करने के लिए आपको दो चम्मच बेसन,आधा चम्मच मुल्तानी मिट्टी और आधा चम्मच शहद की आवश्यकता होगी।

2) आपने एक छोटी सी प्लास्टिक की बोतल लें लेनी है, जिसमें आप फेस वॉश को स्टोर करके रख सके।

3) इसके बाद आपने बेसन और मुल्तानी मिट्टी मैं थोड़ा सा पानी मिलाकर उसमें थोड़ा शहद डालकर उसे अच्छे से मिला लेना है कुछ देर उसे अच्छे से मिलाने के बाद आपका फेस वॉश तैयार हो जाता है।

4) अगर आप इस फेस वॉश में झाग बनाना चाहते हैं तो आप इसमें रेडीमेड एलोवेरा जेल, या फिर एलोवेरा का जेल बनाकर, या कोई बाजार के फेस वॉश का इस्तेमाल कर सकते हैं। आपको एलोवेरा जेल या बाजार के फेस वाश को कम मात्रा में इस फेस वॉश के अंदर मिक्स करना है, जिससे आपका घर में रेडीमेड फेस वॉश में झाग बन सके।

5) इस प्रकार आपका घर में रेडीमेड फेसवास तैयार हो जाता है जिसे आप सुबह और शाम मार्केट के फेस वॉश की तरह इस्तेमाल कर सकते हैं।

6) इस फेस वॉश के इस्तेमाल करने से आप देखेंगे कि आपके चेहरे से एक ही हफ्ते में दाग धब्बे गायब हो चुके हैं और आपका चेहरा पहले की अपेक्षा कई गुना ज्यादा चमकदार दिखाई देने लगेगा।


दोस्तों उम्मीद करता हूं कि मेरे द्वारा बताई गई जानकारी आपको जरूर पसंद आई होंगी!धन्यवाद।







3 Comments
logo

@aanchalsingh1985 | Posted on November 25, 2021

मार्केट में हमें जो फेसवास उपलब्ध कराए जाते हैं उसमें बहुत से मिलावट होती है जो ग्लोस्किन देने के लिए दावा करते हैं हम घर पर फेस वॉश को बनाने के लिए सीधे तौर से सबसे पहले एक चम्मच एक्स्ट्रा वर्जिन आयल प प्याले में डालना और उसी में एक चम्मच बेकिंग सोडा को मिक्सचर में डालें एक चम्मच दही और एक चम्मच शहद का इस्तेमाल करें इन सब सबको मिश्रण कल्ले मिश्रण करने के बाद हमें पेस्ट को फेस में लगाएं और आधे घंटे तक लगाए रहना चाहिए और हल्के हाथ से मसाज करें फिर हमें ठंडे पानी से धो लेना चाहिए हमारा चेहरा काफी ग्लो आएगा यह हमारा सबसे आसान तरीका है फेस वाश बनाने का.।Loading image...

3 Comments
logo

@preetipatel2612 | Posted on September 16, 2022

आइए आज हम घर में ही अपने फेस के लिए फेस स्क्रब को बनाते हैं जिसके लिए हमें सबसे पहले एक कटोरी में दो से तीन चम्मच दही लेनी होगी इसका पेस्ट बनाने के लिए आप इसमें दो चम्मच शहद मिलाएं जिससे हमारा पेस्ट तैयार हो जाता है।अगर आपका चेहरा ड्राई है तो आप इसमें एक से दो बूंद ऑलिव ऑयल भी डाल सकते हैं। जिसे अब आप अपने चेहरे पर इसे लगा ले और इसे कम से कम 5 मिनट के लिए लगा रहने दें फिर इसे हल्के हाथों से मसाज करते हुए अपने चेहरे को नॉर्मल पानी से धो ले।Loading image...

3 Comments
M

@meenakushwaha8364 | Posted on June 28, 2023

घर पर फेश वाश बनाने के लिए सबसे पहले 3-5चम्मच मुल्तानी मिट्टी ले और उसमे 3-4 चम्मच चंदन और गुलाब जल की 5-6बुँदे मिलाकर घोल बनाकर फेशवास बनाकर किसी डिब्बे मे डालकर फ्रीज मे रख ले और ज़ब नहाने जाये तो चंदन और मुल्तानी मिट्टी से बना फेशवास चेहरे मे लगाकर धोने से चेहरे मे निखार आता है और चेहरा खूबसूरत दिखने लगता है,लेकिन घर मे बनाया गया यह फेसवाश 1-2सप्ताह तक चेहरे मे इस्तेमाल किया जा सकता है।

Loading image...

3 Comments
V

@vandnadahiya7717 | Posted on June 29, 2023

दोस्तो आज के समय में लोग अपने देश को सुंदर बनाने के लिए बहुत सी ब्यूटी प्रोडक्ट का उपयोग कर रहे हैं लेकिन जिन लोगों के पास पैसे नहीं होते तो बोलो के कैसे ब्यूटी प्रोडक्ट का उपयोग करें तो आज इस पोस्ट में हम आपको बताएंगे कि आप घर बैठे फेस वाश कैसे बना सकते हैं घर पर फेस वाश बनाने के लिए आपको दही और शहद की आवश्यकता होगी। आप एक कटोरी में दो से तीन चम्मच दही ले और उसके बाद उसी कटोरी में एक चम्मच शहद भी मिला लें और फिर दोनों को मिलाएं इससे मिलने वाले पेस्ट को अपने चेहरे पर लगाएं और फिर कुछ समय पश्चात थोड़ी चेहरे की मसाज करें और इसके 2 से 3 मिनट बाद अपने चेहरे को ठंडे पानी से धोले। यदि आप डेली इस पेस्ट को अपने चेहरे पर लगाते हैं तो आपका चेहरा ब्लोइंग और चमकदार बनेगा।

Loading image...

3 Comments
S

@shikhapatel7197 | Posted on October 29, 2023

दोस्तों चलिए आज हम आपको इस आर्टिकल में बताएंगे कि घर पर फेस वाश कैसे बना सकते हैं,यदि आपको नहीं पता तो आप इस आर्टिकल को जरूर पढ़ें। सोप और खीरे का जूस मिला दिया जाए तो इसमें 1 नींबू का रस भी मिलाएं। और आखिर में इस मिक्स में गुलाबजल और एलोवेरा जेल मिक्स कर दे। अब आपका होममेड केमिकल फ्री फेस वॉश तैयार हो जायेगा। और सुबह से लेकर रात तक, चेहरे को कई बार साफ किया जाता है. हर बार चेहरा धोते समय फेस वॉश, साबुन या क्लींजर का इस्तेमाल किया जाता है। बाजार में मिलने वाले इन स्किन केयर प्रोडक्ट्स में केमिकल्स की भरमार होती है, जो आपकी स्किन को काफी नुकसान पहुंचाते हैं। अगर आप हर मौसम में स्किन को क्लीन एंड क्लियर रखना चाहते हैं, तो घर पर खुद ही तैयार करें अपना फेस वॉश।Loading image...

3 Comments
logo

@kanchanpatel4206 | Posted on October 30, 2023

दोस्तों चलिए आज हम आपको इस आर्टिकल में बताएंगे। घर पर फेश वाश बनाने के लिए सबसे पहले 3-5 चम्मच मुल्तानी मिट्टी ले और उसमे 3-4 चम्मच चंदन और गुलाब जल की 5-6 बुँदे मिलाकर घोल बनाकर फेशवास बनाकर किसी डिब्बे मे डालकर फ्रीज मे रख ले। इसमें 1 नींबू का रस भी मिलाएं और आखिर में इस मिक्स में गुलाबजल और एलोवेरा जेल मिक्स कर दे। अब आपका होममेड केमिकल फ्री फेस वॉश तैयार हो जायेगा। हम घर पर फेस वॉश को बनाने के लिए सीधे तौर से सबसे पहले एक चम्मच एक्स्ट्रा वर्जिन आयल प्याले में डालना और उसी में एक चम्मच बेकिंग सोडा को मिक्सचर में डालें एक चम्मच दही और एक चम्मच शहद का इस्तेमाल करें। यदि आप डेली इस पेस्ट को अपने चेहरे पर लगाते हैं तो आपका चेहरा ब्लोइंग और चमकदार बनेगा। हल्के हाथों से मसाज करते हुए अपने चेहरे को नॉर्मल पानी से धो ले।

Loading image...

3 Comments
A

@aanyasingh3213 | Posted on October 30, 2023

वैसे तो आपको बाजार में अलग-अलग वैरायटी के फेस वॉश मिल जाएंगे लेकिन कभी-कभी किसी-किसी फेस वॉश में केमिकल की मात्रा अधिक हो जाती है जिसकी वजह से हमारे चेहरे पर कई सारी प्रॉब्लम्स आने लगती है ऐसे में यदि आप अपने घर पर ही रहकर फेस वॉश बना कर उसे करें तो आपके लिए अधिक फायदेमंद होगा जी हां दोस्तों आप अपने घर के किचन से कुछ चीजों को लेकर आसानी से फेस वॉश बन सकती है।

घर पर फेस वाश बनाने का तरीका:-

मुल्तानी मिट्टी हमारे चेहरे के लिए बहुत ही ज्यादा फायदेमंद होती है इसलिए आप मुल्तानी मिट्टी और शहद का मिश्रण करके अपने घर पर फेस वॉश बना सकते हैं।इसे बनाने के लिए 1-2 चम्‍मच मुलतानी मिट्टी के साथ ¼ चम्‍मच शहद मिलाएं। आप इसमें सुगांधित तेल भी मिला सकती हैं। इसे मिक्‍स करके एक टाइट जार में भरकर रख लें और अपने चेहरे को रेगुलर इससे साफ करें।

इस तरीके से आप आज ही अपने घर पर फेस वॉश बनाकर अवश्य देखिएगा।

Loading image...

3 Comments
logo

@deeptisingh6754 | Posted on October 30, 2023

आज हम घर में फेस वाश बनाने के कुछ घरेलू उपाय जानेंगे।

  1. बेसन चेहरे के लिए बहुत अच्छा माना जाता है आप बेसन में थोड़ा सा कच्चा दूध और एक चुटकी हल्दी मिक्स कर ले फिर इसे अपने चेहरे पर 5 या 10 मिनट तक लगाकर छोड़ दें सूखने के बाद हल्के हाथ से मालिश करें उसके बाद आपको सादे पानी से चेहरे धो लेना है।
  2. मुल्तानी मिट्टी ऑइली स्किन के लिए काफी अच्छा होता है मुल्तानी मिट्टी में एलोवेरा मिक्स करके अपने चेहरे पर लगाकर 5 मिनट तक छोड़ दे फिर सादा पानी से धो ले इससे आपका चेहरा साफ और सुंदर दिखने लगेगा।
  3. अगर आपकी त्वचा रूखी है तो मलाई का इस्तेमाल कर सकते है मलाई को आप अपने चेहरे पर लगाकर 10 मिनट के लिए छोड़ दे। 10 मिनट के बाद मसाज करते हुए अपना चेहरा गुनगुना पानी या सादा पानी से धो ले।
  4. आपका चेहरा डाल हो गया है तो आप हफ्ते में दो या तीन बार भाप जरूर ले इससे आपके चेहरे की रंगता बढ़ती है।
  5. आप चावल के आटे का भी फेस पैक बना सकते हैं चावल के आटा , एक चुटकी हल्दी, मलाई, थोड़ा सा बेसन और आधा चम्मच कोकोनट ऑयल को मिक्स करके अपने चेहरे में 5 से 6 मिनट तक लगाकर छोड़ दे और फिर इसे गुनगुना पानी से धो ले इसको हफ्ते में दो बार जरूर करें या फिर आप रोजाना फेस वॉश की तरह इस्तेमाल कर सकते हैं।इससे आपका चेहरा साफ और सुंदर दिखने लगेगा।Loading image...
3 Comments
A

@anjalipatel3903 | Posted on October 30, 2023

दोस्तों आज हम आपको इस पोस्ट के माध्यम से बताएंगे कि घर पर फेस वाश कैसे बना सकते हैं।

केला है शानदार फेस वॉश :-

आप एक पका केला लेकर उसको मसल कर उसका पेस्ट बना ले एक चम्मच उसमें नींबू का रस मिला लीजिए और उसको अपने चेहरे पर फेस वॉश की तरह लगा लीजिए और 2 से 4 मिनट तक लगाए रहिए इसके बाद आप चेहरा ताजे पानी से धो लीजिए आपका चेहरा चमकने लगेगा।

मुल्तानी मिट्टी :-

कई लोगों की स्किन ऑयली होती है तो उनको मुल्तानी मिट्टी लगाना चाहिए। मुल्तानी मिट्टी को आप अपने चेहरे पर 5 से 10 मिनट तक लगाए रहे फिर इसके बाद सादे पानी से धो लें। मुल्तानी मिट्टी लगाने के बाद चेहरा ड्राई होता है तो इसके बाद एलोवेरा लगा ले इसे लगाने से आपकी स्किन मॉइश्चराइज रहेगी और चेहरे पर रंगत आ जाएगी।

Loading image...

3 Comments
घर पर फेस वाश कैसे बना सकते है ? - letsdiskuss