
आज के समय में ज्यादातर लोग कैमिकल वाले मार्केट के ब्यूटी प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं लेकिन यह केमिकल वाले प्रोडक्टस हमारे त्वचा को नुकसान पहुंचाते हैं यह बात हमें अच्छे से समझ लेनी चाहिए । ₹1 के नवरत्न तेल का एडवर्टाइजमेंट बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन करते हैं लेकिन क्या आपको विश्वास होगा कि एक रुपए के नवरत्न तेल का इस्तेमाल अमिताभ बच्चन जी खुद करते होंगे?तो इसका जवाब है नहीं। ऐसे ही कहीं बॉलीवुड अभिनेत्रियांजैसे- ऐश्वर्या राय, कैटरीना कैफ,दीपिका पादुकोण लक्स साबुन और तमाम तरह के फेस वॉश और तमाम तरह तरह के ब्यूटी प्रोडक्टस का एडवर्टाइजमेंट टीवी पर करती हैं लेकिन सच्चाई तो यह है कि वह इन ब्यूटी प्रोडक्ट्स का खुद भी इस्तेमाल नहीं करती हैं। बॉलीवुड की अभिनेत्रियां लाखों रुपए अपने मेकअप में खर्च करती हैं तो भला वो क्यों 30-40 या ₹50 की क्रीम को अपने चेहरे पर लगाएंगी।यह सब तमाम बड़ी कंपनियों के प्रोडक्टस का प्रचार करने का एक तरीका है और यह कंपनियां अपने प्रोडक्टस का प्रचार करने के लिए बड़े-बड़े क्रिकेट सुपर स्टारर्स या बॉलीवुड सुपर स्टारों का सहारा लेती हैं जिससे इनकी प्रोडक्ट्स की बिक्री हो सके क्योंकि भारत देश में ज्यादातर लोग मिडल क्लास फैमिली से हैं और ज्यादातर लोगों की आमदनी ज्यादा नहीं है इसीलिए ज्यादातर भारतीय ज्यादा महंगे प्रोडक्टस का इस्तेमाल नहीं करते क्योंकि वे ज्यादा महंगे प्रोडक्ट्स को खरीद ही नहीं पाते इसीलिए वह टेलीविजन पर दिखाए गए प्रोडक्टस का इस्तेमाल करते हैं क्योंकि यह सस्ते में मिल जाते हैं। खैर यह तो बात रही ब्यूटी प्रोडक्टस की!लेकिन आज मैं आपको अपने चेहरे पर इस्तेमाल करने के लिएफेशवॉस बनाने की एक कारगर विधि बताऊंगा जिसके जरिए आप घर में ही फेस वॉश बना सकते हैं और उसे अपने चेहरे पर इस्तेमाल भी कर सकते हैं और खास बात तो यह है कि यह फेस वॉश पूरी तरह से केमिकल रहित होगा और जो आपके चेहरे को चमकदार और दाग धब्बों रहित बना देगा।
1) घर में फेस वॉश का निर्माण करने के लिए आपको दो चम्मच बेसन,आधा चम्मच मुल्तानी मिट्टी और आधा चम्मच शहद की आवश्यकता होगी।
2) आपने एक छोटी सी प्लास्टिक की बोतल लें लेनी है, जिसमें आप फेस वॉश को स्टोर करके रख सके।
3) इसके बाद आपने बेसन और मुल्तानी मिट्टी मैं थोड़ा सा पानी मिलाकर उसमें थोड़ा शहद डालकर उसे अच्छे से मिला लेना है कुछ देर उसे अच्छे से मिलाने के बाद आपका फेस वॉश तैयार हो जाता है।
4) अगर आप इस फेस वॉश में झाग बनाना चाहते हैं तो आप इसमें रेडीमेड एलोवेरा जेल, या फिर एलोवेरा का जेल बनाकर, या कोई बाजार के फेस वॉश का इस्तेमाल कर सकते हैं। आपको एलोवेरा जेल या बाजार के फेस वाश को कम मात्रा में इस फेस वॉश के अंदर मिक्स करना है, जिससे आपका घर में रेडीमेड फेस वॉश में झाग बन सके।
5) इस प्रकार आपका घर में रेडीमेड फेसवास तैयार हो जाता है जिसे आप सुबह और शाम मार्केट के फेस वॉश की तरह इस्तेमाल कर सकते हैं।
6) इस फेस वॉश के इस्तेमाल करने से आप देखेंगे कि आपके चेहरे से एक ही हफ्ते में दाग धब्बे गायब हो चुके हैं और आपका चेहरा पहले की अपेक्षा कई गुना ज्यादा चमकदार दिखाई देने लगेगा।
दोस्तों उम्मीद करता हूं कि मेरे द्वारा बताई गई जानकारी आपको जरूर पसंद आई होंगी!धन्यवाद।