head cook ( seven seas ) | पोस्ट किया
कई लोगों को खाना खाते वक़्त साथ मैं हरी मिर्च खाना बहुत पसंद आता है | ऐसे मैं अगहर आपको हरी मिर्च एक अलग सवाद में खाने को मिलें तो बात ही अलग है इसलिए आज हम आपको हरी मिर्च की चटनी बनाने की विधि के बारें में बताउंगी |
0 टिप्पणी
| पोस्ट किया
मिर्च की चटनी बनाना बहुत ही आसान होता है और खाने में भी बहुत ही स्वादिष्ट लगती है आज मैं आपको मिर्च की चटनी बनाने की आसान विधि बताने जा रही हूं।
आवश्यक सामग्री
10 से 15 मिर्च
स्वादानुसार नमक
एक टुकड़ा अदरक
दो से चार लहसुन की कलियां
1 टेबलस्पून चीनी
मिर्च की चटनी बनाने की विधि
मिर्च की चटनी बनाने के लिए टुकड़ों में काट लेना है इसके बाद इसमें लहसुन, अदरक, चीनी, नमक, इन सभी सामग्री को एक साथ मिला लेना है इसके बाद मिक्सर में डालकर अच्छे तरीके से पीस लेना है इस तरह आपकी मिर्च की चटनी बनकर तैयार हो जाती है।
0 टिप्पणी