| पोस्ट किया |
| पोस्ट किया
प्याज के छिलके से हेयर डाई कैसे बनाएं आइए आपको बताते हैं इसे बनाने का तरीका।
इससे पहले जान लीजिए कि प्याज के कौन-कौन से गुण होते हैं।
onion hair dye
दोस्तों प्याज में और उसके छिलके में एंटीबैक्टीरियल और एंटीऑक्सीडेंट गुण होता है। जो बड़ा फायदेमंद होता है। प्याज के तेल के औषधीय गुण के बारे में हर कोई जानता है इसको लगाने से बाल जल्दी सफेद नहीं होते है। आज हम आपको बताएंगे कि प्याज के छिलके से आप किस तरह से काले रंग की हेयर डाई बालों को रंगने के लिए बना सकते हैं। दोस्तों बाजार से खरीद कर जो hair daye आप बालों के लिए लगाते हैं, वह केमिकल वाला होता है।
प्याज (onion hair daye) के छिलके से बनी हुई हेयर डाई हर्बल होता और इसमें किसी तरह का केमिकल नहीं होता है।
नेचुरल हेयर कलर बनाए प्याज के छिलकों से और अपने बाल को करे काला onion hair daye
onion daye लगाने का तरीका
इस मिश्रण को लगभग 30 मिनट तक अपने बालों पर लगाएं। बाल को धूल ले। यह प्रक्रिया कई दिनों तक अपनाएं धीरे-धीरे बाल काले हो जाएंगे।
दोस्तों प्याज के छिलके को आप फेंके नहीं इसका डाई बना सकते इसके अलावा आप प्याज के छिलके से आर्गेनिक खाद भी बना सकते हैं। गमले के पेड़ पौधे के लिए प्याज के आलू आदि के छिलके से बने ऑर्गेनिक खाद बहुत लाभदायक होता है।
0 टिप्पणी
| पोस्ट किया
आइए आज हम आपको प्याज के छिलके से हेयर डाई कैसे बनाते हैं इसका तरीका बताते हैं। क्योंकि प्याज का छिलका हमारे बालों के लिए बहुत ही फायदेमंद होता है।
इसके लिए आपको एक पैन में चार से पांच प्याज के छिलके को लेना है और उसमें दो कप पानी डालना है और धीमी आंच में उबाल लेना है उबाल आने के बाद इसे छानकर रख लेना है और जब यह ठंडा हो जाए तो इसे आपको अपने बालों के स्कैल्प की जड़ों में लगाना है और 1 से 2 घंटे तक इसे बालों में लगे रहने देना है इसके बाद बालों को शैंपू से धो लेना है ऐसा आपको हफ्ते में एक बार करना है और कुछ ही दिनों में आपको फर्क दिखाई देने लगेगा आपके बाल झड़ने कम हो जाएंगे और यह सफेद बालों को भी काला करने में मदद करता है।
0 टिप्पणी
| पोस्ट किया
आज हम आपको बता रहे हैं कि प्याज के छिलके से अपने बालों को हेयर डाई और काला कैसे करें।
बालों को हेयर ड्राई और काला करने के लिए चार से पांच प्याज के छिलके लेंगे और उसे किसी लोहे के बर्तन में पानी डालकर अच्छी तरह उबाल लेंगे उबले हुए पानी को ठंडा होने के लिए छोड़ देंगे इसके बाद उस पानी को 2/ 3 तक अपने बालों में लगाये रखे और फिर बाद में शैंपू करके वास कर ले और इसे हम हफ्ते में तीन से चार दिन तक करने के बाद हमारे बाल हेयर ड्राई और काले घने भी हो जाएंगे।
0 टिप्पणी
Occupation | पोस्ट किया
प्याज़ के छिलके से हेयर ड्राई बनाने के लिए हम यहाँ पर सबसे अच्छा तरीका बातएंगे -
सबसे पहले 2-3प्याज़ लेकर छिलकर छिलका अलग कर ले अब प्याज़ के छिलके क़ो जार मे डालकर पीसकर पाउडर बना ले, जब प्याज़ के छिलके का पाउडर बन जाये तो उसमे
नारियल के तेल की कुछ बुँदे मिलाकर हेयर ड्राई बना ले और फिर अपने बालो मे 1-2घंटे के लिए लगाकर रखे, फिर शैम्पू से बालो क़ो धो दे, यह प्रकिया 2-3हप्ते लगातार करने से आपको बाल लम्बे, घने तथा काले हो जाएंगे।
0 टिप्पणी
Preetipatelpreetipatel1050@gmail.com | पोस्ट किया
आइए जानते हैं कि आप प्याज के छिलकों से अपने लिए कैसे हेयर कलर तैयार कर सकते हैं-
सबसे पहले आपको तीन से चार प्याज के छिलके लेने होंगे और इन छिलकों को एक लोहे की कढ़ाई में पानी डालकर उबाला होगा। जब प्याज के छिलके पानी में अच्छी तरह उबल जाए तो इसे छन्नी की सहायता से छान लें। पानी को ठंडा होने के बाद अपने बालों पर लगा ले और इसे कम से कम 2 से 3 घंटा तक लगा रहने दें। इसके बाद आप इसे शैंपू कर लें। इस तरह आप घर पर ही अपने हेयर कलर को तैयार कर सकते हैं और अपने बालों पर लगा सकते हैं.
0 टिप्पणी