प्याज के छिलके से हेयर डाई कैसे बनाएं आइए आपको बताते हैं इसे बनाने का तरीका।
Loading image...
इससे पहले जान लीजिए कि प्याज के कौन-कौन से गुण होते हैं।
onion hair dye
दोस्तों प्याज में और उसके छिलके में एंटीबैक्टीरियल और एंटीऑक्सीडेंट गुण होता है। जो बड़ा फायदेमंद होता है। प्याज के तेल के औषधीय गुण के बारे में हर कोई जानता है इसको लगाने से बाल जल्दी सफेद नहीं होते है। आज हम आपको बताएंगे कि प्याज के छिलके से आप किस तरह से काले रंग की हेयर डाई बालों को रंगने के लिए बना सकते हैं। दोस्तों बाजार से खरीद कर जो hair daye आप बालों के लिए लगाते हैं, वह केमिकल वाला होता है।
प्याज (onion hair daye) के छिलके से बनी हुई हेयर डाई हर्बल होता और इसमें किसी तरह का केमिकल नहीं होता है।
नेचुरल हेयर कलर बनाए प्याज के छिलकों से और अपने बाल को करे काला onion hair daye
- एक पैन में प्याज के छिलके को डालकर दो कप पानी डालकर आधे घंटे तक उबालें।
- इसके बाद इस मिश्रण को रात भर ठंडा होने के लिए छोड़ दें।
- अगले दिन सुबह इस मिश्रण को अपने बालों में लगाएं।
onion daye लगाने का तरीका
इस मिश्रण को लगभग 30 मिनट तक अपने बालों पर लगाएं। बाल को धूल ले। यह प्रक्रिया कई दिनों तक अपनाएं धीरे-धीरे बाल काले हो जाएंगे।
दोस्तों प्याज के छिलके को आप फेंके नहीं इसका डाई बना सकते इसके अलावा आप प्याज के छिलके से आर्गेनिक खाद भी बना सकते हैं। गमले के पेड़ पौधे के लिए प्याज के आलू आदि के छिलके से बने ऑर्गेनिक खाद बहुत लाभदायक होता है।