कद्दू का हलवा बहुत कम लोग ही खाना पसंद करते है। लेकिन हम आज आपको यहाँ पर कद्दू का स्वादिष्ट हलवा बनाने एक शानदार तरीका बतायेगे जिससे आप कद्दू हलवा खाना पंसद नहीं करते रहे होंगे तो अब कद्दू का हलवा का खाना पसंद करने लगेंगे।
कद्दू का हलवा बनाने के लिए समाग्री :-
कद्दू 250ग्राम
चीनी 200 ग्राम
जीरा 1चम्मच
इलायची पाउडर 1चम्मच
काजू 6
बादाम 7
पिस्ता
घी
कद्दू का हलवा बनाने की रेसिपी :-
सबसे पहले कद्दू को छिलकर बारीक़ काट ले, उसके बाद काजू, बादाम को काट ले। तथा अब कड़ाही गैस चूल्हे चढ़ाये और उसमे घी डाले जीरा डालकर कटे हुये कद्दू को डालकर अच्छे फ्राई करे फिर उसमे दूध डालकर चीनी डाले और कद्दू का हलवा को धीमी आंच मे पकाये, बीच -बीच मे हलवा को करछी से चलाते रहे ताकि नीचे से हलवा जले नहीं, ज़ब कद्दू का हलवा पक जाये तो उसमे इलायची पाउडर, काजू, बादाम, पिस्ता डालकर मिक्स करे इस तरह से गरमा गर्म स्वादिष्ट कद्दू का हलवा बन कर तैयार हो जाता है।