माथे पर होने वाले दानो को कैसे दूर करें?

J

| Updated on October 9, 2023 | Health-beauty

माथे पर होने वाले दानो को कैसे दूर करें?

6 Answers
3,634 views

@trrishnabhattacharya6847 | Posted on May 15, 2019

 अक्सर देखा जाता है बदलते मौसम या ख़ास कर के गर्मी के मौसम में कुछ लोगों के माथे पर दाने निकल आते हैं और माथे पर होने वाले इन छोटे-छोटे दानों का कारण कई बार गर्मी होती है, तो कई बार प्रदूषण, डेड स्किन सेल्स और ज्यादा तेल। आमतौर पर इस तरह के दानों में सिर्फ खुजली होती है, दर्द नहीं होता है।


Loading image... (courtesy-Healthline )


छोटे बच्चों के माथे और चेहरे पर ऐसे दाने अक्सर निकल आते हैं। जिनकी वजह से आप हमेशा परेशान रहते हो इसीलिए आज हम आपको कुछ ऐसे घरेलू उपाय बताएँगे जिनसे आप माथे के दाने से निजात पा सकते हो |


Loading image...
(courtesy-YouTube)


- चेहरे को भाप से सिंकाई करें -
गर्मी के मौसम में धूप, धूल, प्रदूषण और तेल के कारण त्वचा के पोर्स (रोम छिद्र) बंद हो जाते हैं। इन बंद रोम छिद्रों में जमा गंदगी के कारण ही माथे और चेहरे पर दाने निकलना शुरू हो जाते हैं। या फिर माथे पर दाने निकलने का एक कारण तैलीय त्वचा भी हो सकती है | ऐसे में आप चेहरे की भाप से सिंकाई करें|

Loading image... (courtesy-LiveWell Collective)


- चीनी से स्क्रब करें -
अगर आप चीनी का इस्तेमाल करें तो यह भी त्वचा के लिए फायदेमंद मानी जाती है। दरदरी पिसी हुई चीनी को आप स्क्रब की तरह इस्तेमाल कर सकते हैं। इससे आपके चेहरे के दाग-धब्बे, दाने और झुर्रियां खत्म हो जाते हैं क्योंकि ऐसा कहा जाता है की चीनी से स्क्रब करने से भी आपके रोम छिद्र खुल जाते हैं और दाने ठीक हो जाते हैं।


Loading image...
(courtesy-stylecraze)

- कच्चे पपीते का पेस्ट -
कच्चा पपीता भी आपकी त्वचा के लिए बहुत फायेदमंद माना जाता है। इसके इस्तेमाल के लिए कच्चे पपीते का छोटा सा टुकड़ा लें और इसके पल्प (गूदे) वाले हिस्से से दाने पर हल्के हाथों से मसाज करें। कच्चे पपीते के रस में एंटीबैक्टीरियल गुण होते हैं जिसके कारण माथे पर दाने नहीं निकलते है | यहाँ तक की अगर आप नाश्ते में रोज़ एक टुकड़ा पपीता खाएं तो इससे भी आपके चेहरे पर दाने नहीं होंगे |

0 Comments
logo

@krishnapatel8792 | Posted on September 20, 2022

माथे पर दाग अक्सर मौसम के बदलने के कारण निकलने लगते हैं जो आपके चेहरे की खूबसूरती कुछ छीन लेते हैं लेकिन इसमें घबराने की कोई बात नहीं है आज हम आपको यहां पर कुछ ऐसे घरेलू नुस्खे बताएंगे जिनको आजमाने के बाद आप माथे में निकलने वाले दागों से छुटकारा पा सकते हैं।

माथे पर निकलने वाले दाग को कम करने के लिए आप चीनी का प्रयोग कर सकते हैं इसके लिए आपको चीनी लेनी है और उसे पीस लेना है इसके बाद इसमें नींबू का रस मिला लेना है और इस पेस्ट को अपने माथे पर लगा लेना है इसके बाद इसे साफ पानी से धो लेना है ऐसा आपको हफ्ते में एक बार करना है इससे आपके माथे पर निकलने वाले दाग बिल्कुल ठीक हो जाएंगे।

दूसरा नुस्खा है बेकिंग सोडा एक चम्मच बेकिंग सोडा में चार से पांच पानी की बूंदे मिला लेना है और इसे दाग वाली जगह पर लगा लेना है और हल्के हाथों से मसाज करना है। कुछ ही दिनों में माथे पर निकलने वाले दाग ठीक होने लगेंगे।Loading image...

0 Comments
logo

@preetipatel2612 | Posted on September 20, 2022

जैसे कि हम सबको पता है कि हमारे स्किन में पिंपल गंदगी या अधिक तनाव के कारण होते है। इसीलिए हमें अपने फेस को हमेशा गंदगी से बचा कर रखना चाहिए। अगर किसी के माथे में पिंपल्स है तो उसे रोजाना रात को एलोवेरा जेल के साथ कुछ बूंदे टी ट्री ऑयल मिलाकर अपने माथे में रोज रात को सोने से पहले लगाना चाहिए और इसे कम से कम 20 से 25 मिनट तक लगाए रखें और इसके बाद इसे सादे पानी से धो लें। ऐसा कुछ दिन करने से आपके माथे के पिंपल सारे गायब हो जाएंगे।

Loading image...

0 Comments
S

@setukushwaha4049 | Posted on March 1, 2023

कच्चा पपीता आपके चेहरे और माथे के दानों के लिए बहुत उपयोगी है,क्योंकि पपीते मे एंटीबैक्टीरियल गुण पाये जाते है जो आपके चेहरे के पोर्स (रोम छिद्रों) में जाकर गहरायी तक सफाई करते है। कच्चे पपीते क़ो धोकर काटकर इसका छोटा सा टुकड़ा लें और इसके पल्प (गूदे) वाले हिस्से क़ो माथे पर हल्के हाथों से मसाज करें और इसे रोजाना दिन मे 2 बार करने से आपक माथे मे होने वाले दानों से छुटकारा मिल जाएगा।

Loading image...

0 Comments
logo

@poonampatel5896 | Posted on October 3, 2023

अक्सर देखा जाता है कि गर्मी ज्यादा पड़ने पर माथे में दाने निकलने लगते हैं हमारे स्क्रीन में पिंपल गंदगी और अधिक तनाव के कारण होते हैं।

कच्चा पपीता भी आपकी त्वचा के लिए बहुत ही फायदेमंद होता है। इसके इस्तेमाल के लिए कच्चे पपीते का छोटा टुकड़ा ले, और इसके पल्प वाले हिस्से से दाने पर हल्के हाथों से मसाज करें। कच्चे पपीते के रस में एंटीबैक्टीरियल गुण होते हैं जिसके कारण माथे पर दाने नहीं निकलते हैं। यहां तक कि अगर आप नाश्ते में रोज एक टुकड़ा पपीता खाते है तो उससे भी आपके चेहरे पर दाने नहीं निकलते हैं।

एक चम्मच बेकिंग सोडा में 4 से 5 पानी की बूंदे मिला देना चाहिए। और इसके दाग वाली जगह पर लगा देना है,और हल्के हाथों में मसाज करना है। कुछ ही दिनों में माथे पर निकलने वाले दाग ठीक होने लगेंगे।

गर्मियों के मौसम में धूप, धूल,प्रदूषण और तेल के कारण त्वचा के फोर्स बंद हो जाते हैं, इन बंद रोम छिद्रों मैं जमा गंदगी के कारण ही माथे और चेहरे में दाने निकलना शुरू हो जाते हैं।

Loading image...

0 Comments
logo

@kanchanpatel4206 | Posted on October 8, 2023

अक्सर देखा जाता है कि गर्मी के मौसम में ज्यादा पड़ने पर माथे दाने निकलने लगते है। हमारे स्क्रीन में पिंपल गंदगी और अधिक तनाव के कारण होते हैं। कच्चा पपीता आपके चेहरे और माथे के दानों के लिए बहुत उपयोगी है,क्योंकि पपीते मे एंटीबैक्टीरियल गुण पाये जाते है,माथे पर एलोवेरा का तेल (Aloe Vera Oil) लगाने से फायदा मिल सकता है.

टी ट्री ऑयल को लेकर इसकी कुछ बूंदें पानी में मिलाएं।

नींबू के रस की कुछ बूंदें माथे के दानों के ऊपर लगाएं और 5 मिनट के बाद धो लें. इससे थोड़ी जलन होगी लेकिन माथे के दबे हुए दानों से निजात मिल जाएगी.गर्मियों के मौसम में धूप, धूल,प्रदूषण और तेल के कारण त्वचा के फोर्स बंद हो जाते हैं, इन बंद रोम छिद्रों मैं जमा गंदगी के कारण ही माथे और चेहरे में दाने निकलना शुरू हो जाते हैं।इससे आपके चेहरे के दाग-धब्बे, दाने और झुर्रियां खत्म हो जाते हैं क्योंकि ऐसा कहा जाता है की चीनी से स्क्रब करने से भी आपके रोम छिद्र खुलने लगते है और दाने भी ठीक होने लग जाते हैं।

Loading image...

0 Comments