Fashion enthusiast | पोस्ट किया |
Fitness trainer,Fitness Academy | पोस्ट किया
0 टिप्पणी
| पोस्ट किया
माथे पर दाग अक्सर मौसम के बदलने के कारण निकलने लगते हैं जो आपके चेहरे की खूबसूरती कुछ छीन लेते हैं लेकिन इसमें घबराने की कोई बात नहीं है आज हम आपको यहां पर कुछ ऐसे घरेलू नुस्खे बताएंगे जिनको आजमाने के बाद आप माथे में निकलने वाले दागों से छुटकारा पा सकते हैं।
माथे पर निकलने वाले दाग को कम करने के लिए आप चीनी का प्रयोग कर सकते हैं इसके लिए आपको चीनी लेनी है और उसे पीस लेना है इसके बाद इसमें नींबू का रस मिला लेना है और इस पेस्ट को अपने माथे पर लगा लेना है इसके बाद इसे साफ पानी से धो लेना है ऐसा आपको हफ्ते में एक बार करना है इससे आपके माथे पर निकलने वाले दाग बिल्कुल ठीक हो जाएंगे।
दूसरा नुस्खा है बेकिंग सोडा एक चम्मच बेकिंग सोडा में चार से पांच पानी की बूंदे मिला लेना है और इसे दाग वाली जगह पर लगा लेना है और हल्के हाथों से मसाज करना है। कुछ ही दिनों में माथे पर निकलने वाले दाग ठीक होने लगेंगे।
0 टिप्पणी
Preetipatelpreetipatel1050@gmail.com | पोस्ट किया
जैसे कि हम सबको पता है कि हमारे स्किन में पिंपल गंदगी या अधिक तनाव के कारण होते है। इसीलिए हमें अपने फेस को हमेशा गंदगी से बचा कर रखना चाहिए। अगर किसी के माथे में पिंपल्स है तो उसे रोजाना रात को एलोवेरा जेल के साथ कुछ बूंदे टी ट्री ऑयल मिलाकर अपने माथे में रोज रात को सोने से पहले लगाना चाहिए और इसे कम से कम 20 से 25 मिनट तक लगाए रखें और इसके बाद इसे सादे पानी से धो लें। ऐसा कुछ दिन करने से आपके माथे के पिंपल सारे गायब हो जाएंगे।
0 टिप्पणी
Occupation | पोस्ट किया
कच्चा पपीता आपके चेहरे और माथे के दानों के लिए बहुत उपयोगी है,क्योंकि पपीते मे एंटीबैक्टीरियल गुण पाये जाते है जो आपके चेहरे के पोर्स (रोम छिद्रों) में जाकर गहरायी तक सफाई करते है। कच्चे पपीते क़ो धोकर काटकर इसका छोटा सा टुकड़ा लें और इसके पल्प (गूदे) वाले हिस्से क़ो माथे पर हल्के हाथों से मसाज करें और इसे रोजाना दिन मे 2 बार करने से आपक माथे मे होने वाले दानों से छुटकारा मिल जाएगा।
0 टिप्पणी
| पोस्ट किया
अक्सर देखा जाता है कि गर्मी ज्यादा पड़ने पर माथे में दाने निकलने लगते हैं हमारे स्क्रीन में पिंपल गंदगी और अधिक तनाव के कारण होते हैं।
कच्चा पपीता भी आपकी त्वचा के लिए बहुत ही फायदेमंद होता है। इसके इस्तेमाल के लिए कच्चे पपीते का छोटा टुकड़ा ले, और इसके पल्प वाले हिस्से से दाने पर हल्के हाथों से मसाज करें। कच्चे पपीते के रस में एंटीबैक्टीरियल गुण होते हैं जिसके कारण माथे पर दाने नहीं निकलते हैं। यहां तक कि अगर आप नाश्ते में रोज एक टुकड़ा पपीता खाते है तो उससे भी आपके चेहरे पर दाने नहीं निकलते हैं।
एक चम्मच बेकिंग सोडा में 4 से 5 पानी की बूंदे मिला देना चाहिए। और इसके दाग वाली जगह पर लगा देना है,और हल्के हाथों में मसाज करना है। कुछ ही दिनों में माथे पर निकलने वाले दाग ठीक होने लगेंगे।
गर्मियों के मौसम में धूप, धूल,प्रदूषण और तेल के कारण त्वचा के फोर्स बंद हो जाते हैं, इन बंद रोम छिद्रों मैं जमा गंदगी के कारण ही माथे और चेहरे में दाने निकलना शुरू हो जाते हैं।
0 टिप्पणी
| पोस्ट किया
अक्सर देखा जाता है कि गर्मी के मौसम में ज्यादा पड़ने पर माथे दाने निकलने लगते है। हमारे स्क्रीन में पिंपल गंदगी और अधिक तनाव के कारण होते हैं। कच्चा पपीता आपके चेहरे और माथे के दानों के लिए बहुत उपयोगी है,क्योंकि पपीते मे एंटीबैक्टीरियल गुण पाये जाते है,माथे पर एलोवेरा का तेल (Aloe Vera Oil) लगाने से फायदा मिल सकता है.
टी ट्री ऑयल को लेकर इसकी कुछ बूंदें पानी में मिलाएं।
नींबू के रस की कुछ बूंदें माथे के दानों के ऊपर लगाएं और 5 मिनट के बाद धो लें. इससे थोड़ी जलन होगी लेकिन माथे के दबे हुए दानों से निजात मिल जाएगी.गर्मियों के मौसम में धूप, धूल,प्रदूषण और तेल के कारण त्वचा के फोर्स बंद हो जाते हैं, इन बंद रोम छिद्रों मैं जमा गंदगी के कारण ही माथे और चेहरे में दाने निकलना शुरू हो जाते हैं।इससे आपके चेहरे के दाग-धब्बे, दाने और झुर्रियां खत्म हो जाते हैं क्योंकि ऐसा कहा जाता है की चीनी से स्क्रब करने से भी आपके रोम छिद्र खुलने लगते है और दाने भी ठीक होने लग जाते हैं।
0 टिप्पणी