Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language


English


preeti patel

Preetipatelpreetipatel1050@gmail.com | पोस्ट किया |


होली पर अपने बालों का कैसे ध्यान रखना चाहिए?


26
0




| पोस्ट किया


इस समस्या से निपटने के लिए आज हम आपके लिए कुछ सुझाव लेकर आए हैं l तो इस होली बिना किसी चीज की परवाह किए खेलें अपने मनपसंद रंगों से ---------

1. होली खेलने के 15 मिनट पहले आप अपने बालों पर तेल से मालिश कर लें l इसके लिए आप नारियल का तेल, जैतून, सरसों या किसी भी अन्य तेल का चयन कर सकते हैं l तेल लगाते वक्त ये बात ध्यान रखना चाहिए कि तेल गर्म न हो क्योंकि इससे बाद में आपके बालों को नुकसान हो सकता है l

2. एक बहुत महत्वपूर्ण बात को हमेशा ध्यान में रखें कि होली खेलने के दौरान बालों को कभी खुला न छोड़ें l आप शायद ये बात नहीं जानते होंगे कि आपके खुले बाल ज्यादा रंग सोखते हैं, जिससे सिर पर रंगों का बहुत अधिक मात्रा में जमाव हो जाता है l आप ये कर सकते हैं कि होली खेलने के दौरान बालों को टोपी या स्कार्फ से पूरी तरह अच्छे से ढंक लें l

3. होली खेलते समय टोपी के नीचे प्लास्टिक शॉवर कैप पहनने से बालों की सुरक्षा दोगुनी हो जाती है l

4. अगर आपने सूखे रंगों से होली खेली हो तब होली खेलने के बाद बालों को अच्छी तरह से ब्रश कर लें l केवल ब्रश करने से ही सिर पर जमे रंगों को हटाने में काफी मदद मिलती है l

5. बालोंको अच्छे से ठंडे पानी से धोएं। कभी भी रंगों को धोने के लिए गर्म पानी का इस्तेमाल ना करें, इससे रंग और पक्का हो सकता है। चांसेज़ ये हैं कि रंग हटाने के लिए आपको कई बार शैम्पू करना पड़े। इसलिएध्यानरहे कि आप बहुत ही माइल्ड शैम्पू और कंडीशनर का इस्तेमाल करें, जो इस डैमेज को बढ़ाए नहीं बल्कि रिपेयर करे।

Letsdiskuss


13
0

');