Loading image...
- बारिश के मौसम में कई हानिकारक कीटाणु और बैक्टीरिया पनपते हैं, जिससे खांसी-जुकाम, फ्लू, पेट और त्वचा संक्रमण आदि होने का खतरा बढ़ जाता है। इसलिए कुछ भी छूने से पहले और बाद में हाथ जरूर धोएं |
- ऐसे में हाइजीन मेंटेन कर खुद को रोगों से दूर रख सकते हैं। ऐसा करके आप 40 प्रतिशत कीटाणु संबंधित बीमारियों को रोक सकते हैं।
- खानपान के साथ रहन-सहन, घर की साफ-सफाई का भी ख्याल रखना चाहिए। ज्यादा से ज्यादा कोशिश करें के आप अपने आस पास और घर के बाहर गंदगी न रखें |
- जहाँ तक मुमकिन है आप फास्ट फूड खाने से बचें। बारिश के मौसम में फूड प्वाइजनिंग का खतरा ज़्यादा होता है, जिससे बीमारियों का खतरा ज्यादा मंडराता है |
- आप चाहें तो बारिश के मौसम में सिर्फ उबला पानी पिएं इससे भी आपकी सेहत पर किसी बात का ज्यादा असर नहीं पड़ेगा |