Occupation | पोस्ट किया
सुई मे धागा डालने का सबसे अच्छा तरीका
बातयेंगे -
आप मोटी सुई चुने, ताकि सुई मे धागा चला जाये क्योंकि मार्केट मे हर एक तरह की सुई मिलती है कुछ पतले छेद वाली सुई मिलती है तो कुछ सुई मोटी भी होती है आप मोटी छेद वाली सुई और नोक जिस सुई की तेज हो वो सुई खरीदे ताकि सुई मे धागा आसानी से चला जाये।सबसे पहले सुई को हाथ मे पकड़े और धागा मे सुई डालें, 2मिनट के अंदर सुई मे धागा चला जाएगा, क्योंकि सुई का छेद मोटा होने के कारण धागा जल्दी चला जाता है।
यदि आप एक छोटी सुई मे धागा डाल रहे है तो एक नीडल थ्रेडर का इस्तेमाल कर सकते है, क्योकि अगर आपको धागे को छोटी छेद वाली सुई मे धागा डालने में बहुत ही परेशानी होंगी तो आप सबसे पहले क्राफ्ट स्टोर से एक नीडल थ्रेडर खरीद लें। थ्रेडर के चौड़े सिरे को पकड़ें और थोड़ा सा झुके हुए, वायर एंड को सुई की छेद मे डालें और फिर थ्रेडर को सुई के छेद में से पीछे खींचने की कोशिश करे और धागे को थ्रेडर के सबसे बड़ी छेद में से गुजारते हुए आगे की तरफ खींचे छोटी छेद वाली सुई मे धागा चला जाएगा और आप सुई से कपड़े आसानी से सिल सकते है।
0 टिप्पणी
| पोस्ट किया
आपने देखा होगा कि ऐसे बहुत से लोग होते हैं जिन्हें सुई मे धागा डालने के लिए अच्छे तरीके से दिखाई नहीं देता है और सुई में धागा डालने का तरीका भी मालूम नहीं होता है तो चलिए आज हम आपको सुई में धागा डालने का आसान तरीका बताते हैं इसके लिए आपको ऐसे सुई का इस्तेमाल करना है जिसका छेद थोड़ा बड़ा होता कि उसमें हम आसानी से धागा डाल सकते हैं अब आपको करना क्या है कि इस धागे के निचले हिस्से को थोड़ा सा काट देना है ताकि हम धागे को सुई मे आसानी से डाल सके,वैसे तो सुई में धागा डालना बहुत आसान होता है लेकिन फिर भी बहुत से लोगों को सुई मे धागा डालते नहीं बनता है, इसलिए मेरे द्वारा बताए गए उपाय को अवश्य बनाएं। क्यों कि यह बहुत ही आसान तरीका है।
0 टिप्पणी