Content Coordinator | पोस्ट किया | शिक्षा
Teacher | पोस्ट किया
सुनने में यह बात बहुत अटपटी लगती हैं की कैसे पढाई और मोबाइल को एक साथ मैनेज किया जाएँ, लेकिन यह बात बिलकुल मुमकिन हैं की आप पढाई के साथ साथ मोबाइल का इस्तेमाल भी सही तरीके से कर सकते हो| क्योंकि अक्सर देखा गया हैं की दो तरह के बच्चे पाएं जाते हैं जिनमें से कुछ बच्चो के माँ बाप अपने बच्चो के पीछे पड़े रहते हैं की कभी तो अपने हाथ से मोबाइल को दूर रख दे और अपने भविष्य पर ध्यान दे, या तो कुछ बच्चे ऐसे होते हैं जो लगातार 12 से 14 घंटे सिर्फ पढ़ते रहते हैं|आजआपको बताते हैं की कैसे इन दोनों प्रकार के बच्चे पढाई के साथ साथ मोबाइल का सही इस्तेमाल कर पाएंगे|
(courtesy -getliterary)
आपको बताते हैं पढाई के साथ साथ मोबाइल का सही इस्तेमाल कैसे करें
0 टिप्पणी