पढाई के साथ साथ मोबाइल कैसे इस्तेमाल करें? - letsdiskuss
Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language


English


Aayushi Sharma

Content Coordinator | पोस्ट किया | शिक्षा


पढाई के साथ साथ मोबाइल कैसे इस्तेमाल करें?


3
0




Teacher | पोस्ट किया



सुनने में यह बात बहुत अटपटी लगती हैं की कैसे पढाई और मोबाइल को एक साथ मैनेज किया जाएँ, लेकिन यह बात बिलकुल मुमकिन हैं की आप पढाई के साथ साथ मोबाइल का इस्तेमाल भी सही तरीके से कर सकते हो| क्योंकि अक्सर देखा गया हैं की दो तरह के बच्चे पाएं जाते हैं जिनमें से कुछ बच्चो के माँ बाप अपने बच्चो के पीछे पड़े रहते हैं की कभी तो अपने हाथ से मोबाइल को दूर रख दे और अपने भविष्य पर ध्यान दे, या तो कुछ बच्चे ऐसे होते हैं जो लगातार 12 से 14 घंटे सिर्फ पढ़ते रहते हैं|आजआपको बताते हैं की कैसे इन दोनों प्रकार के बच्चे पढाई के साथ साथ मोबाइल का सही इस्तेमाल कर पाएंगे|


Letsdiskuss (courtesy -getliterary)



आपको बताते हैं पढाई के साथ साथ मोबाइल का सही इस्तेमाल कैसे करें


- पूरे दिन की दिनचर्या बनाएं - उसके बाद दी की दिनचर्या के हिसाब से ही सारे काम करें, और सही समय पर करें|

- दोस्तों के साथ पढ़ें - अक्सर देखा गया हैं जब आप समूह में पढ़ते हैं तो आपको सभी बाते सही ढांड से समझ आती हैं, इसलिए सही समय पर आप अपने मोबाइल फ़ोन का इस्तेमाल कर पाएं इसके लिए बहुत जरुरी जहां की आप समहू में पढाई करें|

- मन में मोबाइल के प्रति दूरी बनाइए , - आपको मोबाइल और पढाई को एक साथ मैनेज करने के लिए मन में इस बात को सोचना पड़ेगा की मोबाइल जीवन में पढाई जितना जरुरी नहीं हैं|

- सबसे जरुरी बात खुद पर पूरा नियंत्रण रखें, खुद को इस बात का एहसास करवाए की पढाई और मोबाइल दोनों जरुरी हैं लेकिन समय समय पर|


1
0

');