Others

हिंदी में जन्मदिन की बधाई कैसे देते हैं ...

K

| Updated on November 28, 2023 | others

हिंदी में जन्मदिन की बधाई कैसे देते हैं ?

5 Answers
326 views
logo

@deeptisingh6754 | Posted on November 19, 2023

हिंदी में जन्मदिन की बधाई कैसे देते हैं

1. आप के जन्म दिवस की बहुत-बहुत बधाई हो आपकी जन्म दिवस के अवसर पर मेरी भगवान से यही प्रार्थना है कि आपकी हर प्रार्थना पूरी हो और आप अपने जीवन में सफलता पाए।

2. आपको जन्मदिवस की ढेर सारी शुभकामनाएं भगवान आपको धन दौलत, सुख समृद्धि और अच्छा स्वस्थ्य दें,मे आपके जन्म दिवस के दिन यही कामना करता हूं।

3. आपकी हंसी चेहरे पर हमेशा रहे, आपको खुशियों से भरे दिन और खुशियों से बड़े साल की शुभकामनाएं आपको जन्मदिन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं।

4. आपके जन्म दिवस अवसर पर मेरी भगवान से यही दुआ है कि आपकी जिंदगी में नई रोशनी आए और आप सितारों के जैसे चमकें।

5. आपके जन्मदिवस के अवसर पर ढेर सारा प्यार और आशीर्वाद हमारा और आपको उम्मीद जैसी ऊर्जा मिले जिससे कि आप अपनी जिंदगी के अंधेरे को रौशनी मे बदल सकें और आप अपने जीवन के हर पड़ाव अच्छे से निभा सकें ऐसी भगवान से कामना है मेरी।

Loading image...

6 Comments
K

@kalpanapatel9736 | Posted on November 20, 2023

आईये दोस्तों आज हम बताते हैं कि जन्मदिन की बधाई कैसे देते हैं। दोस्तों को बधाई देते हैं तो यह कहते हैं कि आपको जन्मदिवस की ढेर सारी शुभकामनाएं भगवान आपको धन दौलत, सुख समृद्धि और अच्छा स्वस्थ्य दें,मे आपके जन्म दिवस के दिन यही कामना करता हूं। और यह भी कहते हैं कि तुम हमेशा खुश रहना जिंदगी हमेशा खुश रहना जो चाहिए सब खुश रहना अपने परिवार को भी खुश रखना खुशी मिले जो तुम्हें चाहिए ।आप अपने जीवन के हर पड़ाव अच्छे से निभा सकें ऐसी भगवान से कामना है । जीवन में वह खुशी मिले जब तुम्हें चाहिए मेरे दोस्त हैप्पी बर्थडे गॉड ब्लेस यू वेरी वेरी हैप्पी बर्थडे मेरे दोस्तआपको जन्मदिवस की ढेर सारी शुभकामनाएं भगवान आपको धन दौलत, सुख समृद्धि और अच्छा स्वस्थ्य दें,मे आपके जन्म दिवस के दिन यही कामना करता हूं ।Loading image...

5 Comments
A

@aanyasingh3213 | Posted on November 20, 2023

जैसा कि आप सभी जानते हैं कि हर एक व्यक्ति का जन्मदिन वर्ष में एक बार आता है। और यह दिन सबके लिए बहुत ही खास होता है। खास करके बच्चों को इस दिन का बेसब्री से इंतजार रहता है। बड़े हो या छोटे सभी लोग अपने जन्मदिन को बड़े ही धूमधाम के साथ मनाते हैं। यदि आप अपने दोस्तों को जन्मदिन की बधाई देना चाहते हैं तो आज हम आपको बताएंगे कि आप हिंदी में अपने दोस्तों को जन्मदिन की बधाई कैसे दे सकते हैं।

जन्मदिन की बधाइयां देने की कुछ तरीके :-

(1)खुशी से बीते हर दिन, हर सुहानी रात हो,

जिस तरफ आपके कदम पड़े,

वहां फूलों की बरसात हो,

जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं।

(2) आपका परिवार हमेशा आपके साथ रहे, यही ऊपर वाले से दुआ है, आपके होठों से कभी खुशी कम ना हो। हैप्पी बर्थडे।

(3) मैं भगवान से दुआ करती हूं कि आपका जन्मदिन हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी खुशी से बीते।Loading image...

6 Comments
logo

@kanchanpatel4206 | Posted on November 21, 2023

दोस्तों क्या आप जानते हैं की हिंदी में जन्मदिन की बधाई कैसे देते हैं। चलिए हम आज आपको बताते हैं की हिंदी में जन्मदिन की बधाई कैसे देते हैं।आपको जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं। आपको जन्मदिन हार्दिक शुभकामनाएं।भगवान आपको सुख समृद्धि, धन दौलत और अच्छा स्वस्थ्य दे , यही कामना हम आपके जन्मदिन पर करते है।आप अपने जीवन के हर पड़ाव अच्छे से निभा सकें ऐसी भगवान से कामना है । जीवन में वह खुशी मिले जब तुम्हें चाहिए मेरे दोस्त हैप्पी बर्थडे गॉड ब्लेस यू वेरी वेरी हैप्पी बर्थडे मेरे दोस्तआपको जन्मदिवस की ढेर सारी शुभकामनाएं।आपका परिवार हमेशा आपके साथ रहे, यही ऊपर वाले से दुआ है, आपके होठों से कभी खुशी कम ना हो। हैप्पी बर्थडे।

मैं भगवान से दुआ करती हूं कि आपका जन्मदिन हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी खुशी से बीते।आप अपनी जिंदगी के अंधेरे को रौशनी मे बदल सकें और आप अपने जीवन के हर पड़ाव अच्छे से निभा सकें ऐसी भगवान से कामना है।Loading image...

5 Comments
M

@meenakushwaha8364 | Posted on November 27, 2023

जन्मदिन साल भर में एक बार जरूर आता है और ये दिन सभी की ज़िन्दगी के लिए ख़ास होता है। हमारे जन्मदिन के दिन दोस्त या रिश्तेदार हमें एक नये अंदाज़ मे जन्मदिन की शुभकामनाएं देते हैं तो ये ख़ास दिन हमारे लिए और भी ज्यादा ख़ास हो जाता है। ऐसे में आप सोच रहे होंगे कि
हिंदी मे आपने दोस्तों क़ो जन्मदिन की बधाई कैसे दे सकते है। चलिए आज की पोस्ट आपके लिए बहुत ही खास होने वाली है क्योंकि हम आपको बताएंगे हिंदी मे जन्मदिन की बधाई कैसे देते है -

1.भगवान करे आपके जीवन मे हमेशा खुशिहाल रहे,यही हमारी कामना है। आपको जन्मदिन मुबारक़ हो,आप जीओ हज़ारो साल।

2.भगवान से दुआ है कि मेरे प्रिय दोस्त आप हमेशा ऐसे ही मुस्कुराते रहे, आपका आने वाला दिन आज ही तरह खुशियों से भरा रहे।जन्मदिन की बहुत -बहुत शुभकामनायें मेरे दोस्त।
Loading image...

3 Comments