टीचर्स डे पर अपने अध्यायपकों को कैसे विश...

S

| Updated on April 24, 2023 | Education

टीचर्स डे पर अपने अध्यायपकों को कैसे विश करें ?

3 Answers
839 views
S

@sweetysharma7577 | Posted on September 5, 2019

टीचर शिक्षक या अध्यापक कोई भी हो सकता है, एक ऐसा शख्श जिससे आपने किताबों के साथ - साथ जीवन के बारे में भी सीखा हो, उसे टीचर्स कहते है | अगर आप भी अपने प्रिय अध्यापकों को अलग अंदाज़ में बधाइयाँ देना चाहतें है एक बार इस wishes को जरूर पढ़ें |


Loading image...
courtesy- Zee Business





- Pushing me to reach my potential led me to dream big and do extraordinary things. Thank you my teacher!
मेरी दुनिया को परफेक्ट बनाने के लिए थैंक्यू टीचर,,
हैपी टीचर्स डे

- Thank you for lighting, guiding and showing me the way. Happy Teachers’ Day!
बेस्ट टीचर आपके सवाल का जवाब खुद नहीं देते,,,
वे आपके अंदर उत्साह भर देते हैं ताकि आप खुद जवाब ढूंढ सकें।।
हैपी टीचर्स डे

- Thank you for your patience, putting up with me, and encouraging me in every way
आपके जैसा टीचर पाना किसी आशीर्वाद से कम नहीं है,,
मेरी दुनिया बदलने के लिए थैंक्यू टीचर।।


- You are caring, enlightening and the greatest teacher I have ever had. I am so fortunate to learn from you.
जो बनाए हमें इंसान,
दे सही-गलत की पहचान,
उन शिक्षकों को प्रणाम।
शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं


- Happy Teachers day! You are the reason why I am what I am today. Thank you for being my mentor and my role model
आप मेरे जीवन की प्रेरणा हैं,
आप ही मेरे मार्गदर्शक हैं,
आप ही जीवन का प्रकाश स्तंभ हैं,
शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं।



- Dear Teacher, Thanks for inspiring hope in me; Igniting my imagination; And instilling in me – a love of learning. Happy Teacher’s Day!
रोशनी बनकर आये जो हमारी जिंदगी में
ऐसे गुरुओं को मैं प्रणाम करता हूँ
जमीन से आसमान तक पहुंचाने का जो रखते हैं हुनर
ऐसे टीचर्स को मैं दिल से सलाम करता हूँ


0 Comments
S

@setukushwaha4049 | Posted on July 20, 2022

टीचर्स डे पर आप अपने अध्यायपकों के लिए कुछ लाइन्स आदर, सम्मान के तौर पर बोलकर उनको विश करेंगे तो उनको अच्छा लगेगा जैसे कि-


जिसने बनाया हमको इंसान और हमें सही गलत की पहचान करवाया,ऐसे देश के उन निर्माताओं के शिक्षको हम करते है दिल से शत् शत् प्रणाम
Happy Teacher's Day.

इसके अलावा आप टीचर्स डे पर आप अपने शिक्षको के लिए पेन, बुक्स या पुरे स्टाप टीचर्स की फोटो फ्रेम बनवा कर आप अपने टीचर्स को टीचर्स डे पर गिफ्ट देकर हैप्पी टीचर्स डे विश कर सकते है।Loading image...

0 Comments
logo

@krishnapatel8792 | Posted on April 24, 2023

हमारे भारत देश में हर वर्ष 5 सितंबर को शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाता है ऐसे में आज हम आपको बताएंगे कि आप अपने शिक्षकों को 5 सितंबर यानी कि शिक्षक दिवस के दिन किस तरह से बधाइयां दे सकते हैं।

(1) जो हमें बनाए इंसान,

और दे सही गलत की पहचान,

देश के उन निर्माताओं को,

हम करते हैं शत-शत प्रणाम।

(2) माता देती है जीवन पिता देते हैं सुरक्षा,

पर शिक्षक सिखाता है जीना, जीवन एक सच्चा।

शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।

(3) गुरु तेरे उपकार का,

कैसे चुकाऊं मै मोल,

लाख कीमती धन भला,

गुरु है मेरे अनमोल,

हैप्पी टीचर्स डे।

Loading image...

0 Comments