टीचर शिक्षक या अध्यापक कोई भी हो सकता है, एक ऐसा शख्श जिससे आपने किताबों के साथ - साथ जीवन के बारे में भी सीखा हो, उसे टीचर्स कहते है | अगर आप भी अपने प्रिय अध्यापकों को अलग अंदाज़ में बधाइयाँ देना चाहतें है एक बार इस wishes को जरूर पढ़ें |
| Updated on April 24, 2023 | Education
टीचर्स डे पर अपने अध्यायपकों को कैसे विश करें ?
@sweetysharma7577 | Posted on September 5, 2019
@setukushwaha4049 | Posted on July 20, 2022
टीचर्स डे पर आप अपने अध्यायपकों के लिए कुछ लाइन्स आदर, सम्मान के तौर पर बोलकर उनको विश करेंगे तो उनको अच्छा लगेगा जैसे कि-
जिसने बनाया हमको इंसान और हमें सही गलत की पहचान करवाया,ऐसे देश के उन निर्माताओं के शिक्षको हम करते है दिल से शत् शत् प्रणाम
Happy Teacher's Day.
इसके अलावा आप टीचर्स डे पर आप अपने शिक्षको के लिए पेन, बुक्स या पुरे स्टाप टीचर्स की फोटो फ्रेम बनवा कर आप अपने टीचर्स को टीचर्स डे पर गिफ्ट देकर हैप्पी टीचर्स डे विश कर सकते है।Loading image...
हमारे भारत देश में हर वर्ष 5 सितंबर को शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाता है ऐसे में आज हम आपको बताएंगे कि आप अपने शिक्षकों को 5 सितंबर यानी कि शिक्षक दिवस के दिन किस तरह से बधाइयां दे सकते हैं।
(1) जो हमें बनाए इंसान,
और दे सही गलत की पहचान,
देश के उन निर्माताओं को,
हम करते हैं शत-शत प्रणाम।
(2) माता देती है जीवन पिता देते हैं सुरक्षा,
पर शिक्षक सिखाता है जीना, जीवन एक सच्चा।
शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।
(3) गुरु तेरे उपकार का,
कैसे चुकाऊं मै मोल,
लाख कीमती धन भला,
गुरु है मेरे अनमोल,
हैप्पी टीचर्स डे।
Loading image...