सबसे पहले ये जानना जरुरी हैं,कि capital gains tax होता क्या हैं ?Capital Gain का हिन्दी में मतलब होता हैं, "पूंजी लाभ" अर्थात किसी भी पूंजी से होने वाला फायदा Capital Gain कहलाता हैं | आपका capital gain tax कुछ भी हो सकता हैं |
जैसे - आपका घर, आपकी संम्पत्ति,आपके जेवर,शेयर और जितनी भी चीज़ें आपके पास हैं |
अगर आपको ऐसी कोई भी चीज़ खरीदने के बाद किसी भी प्रकार का लाभ प्राप्त होता हैं, उसको "Capital gain tax " कहते हैं |
- प्रॉपर्टीज सेल करने में हुई इनकम :-
आप अगर Capital gain की गणना करना चाहते हैं, तो सबसे पहला तरीका हैं, कि आप अपने द्वारा बेचीं हुई properties के income को देखें | अर्थात आपकी प्रॉपर्टी की रकम क्या थी, और बीच वाले लोगों को ले-दे कर हमारे लिए कितना पैसा बचा, यह Capital gain tax कि गणना करने का तरीका हैं |
- किये हुए सौदे में कितना लाभ हुआ :-
capital gain tax की गणना करने का एक और तरीका हैं, की आपने जिस चीज़ का भी सौदा किया हैं, उसके बारें सही जानकारी रखना |
- इसमें दो तरह से गणना कर सकते हैं
1 . Real Income
2 . Real cost
Loading image...