दोस्तों अगर आपकी स्किन डल है और आप अपनी स्क्रीन पर नेचुरल ग्लो लाना चाहते हैं तो इस पैराग्राफ में बताए गए घरेलू उपाय जरूर अपनाये इससे आपको जरूर फायदा देखने को मिलेगा।
नेचुरल ग्लो लाने के लिए फेस पैक ( natural skin glowing for face pack )
• एलोवेरा और खीरे
एलोवेरा स्क्रीन के लिए बहुत ही फायदेमंद होता है आप एलोवेरा का रस और खीरे का रस अच्छी तरह से मिलाकर फेस पैक तैयार करें और अपने चेहरे पर आधे घंटे तक लगाकर छोड़ दे और फिर अपना चेहरा धो लें इसे आप हफ्ते में तीन से चार बार जरूर करें इससे आपके चेहरे में नेचुरल आएगा।
• दही और दलिया
दही और दलिया को अच्छी तरह से मिलाकर फेस पैक तैयार करें और इस फेस पैक को 1 घंटे तक अपने चेहरे पर लगाकर रखें और फिर पानी से धो लें, दलिया जितना सेहत के लिए फायदेमंद होता है उतना ही चेहरे की रंगता निखारने के लिए भी फायदेमंद है
• टमाटर और खीरे
खीरे का रस और टमाटर का गूदा को अच्छी तरह से मिलाकर फेस पैक तैयार करें और इसे अपने चेहरे पर आधे घंटे तक लगाकर धो लें टमाटर चेहरे की गंदगी निकालने में और साफ करने में काफी अच्छा होता है और खीरा चेहरे की रंगता दिखने में मदद करता है आप इस फेस पैक को हफ्ते में दो बार जरूर इस्तेमाल करें इससे आपको कमाल का असर देखने को मिलेगा।
• हल्दी और दूध
कच्चा दूध ( raw milk ) और एक चुटकी हल्दी को अच्छे से मिलाकर फेस पैक बना ले और इसे अपने चेहरे पर 10 से 15 मिनट तक लगे रहने दें। सूखने के बाद अपना चेहरा पानी से धो ले। इसे आप रोजाना भी कर सकते हैं या फिर हफ्ते में तीन से चार बार कर सकते हैं इससे आपको दुल्हन के जैसे चेहरे पर ग्लो मिलेगा।
Loading image...