| Updated on April 25, 2023 | others
में ये जानना चाहती हूँ, की बहुत सुन्दर दिखने के लिए मुझे कौन सा ब्यूटी प्रोडक्ट प्रयोग करना चाहिए ?
@kanchansharma3716 | Posted on April 22, 2018
@simaranajyoti7034 | Posted on April 23, 2018
@medhasinghkapoor4841 | Posted on May 9, 2018
आजकल युवा लड़के बॉडी बनाने की धुन में पागल रहते हैं ये असर है उन फ़िल्म स्टारों और मॉडल्स का जिससे ये युवा सोचते हैं कि वो अपने चहेते हीरो जैसी बॉडी बना कर हीरो जैसे दिखेंगे।
आपको शायद पता नही की एक भी हीरो नैचुरली बॉडी नही बनाता। इनके पीछे बहुत सी प्लास्टिक सर्जरी, स्टेरॉइड्स इम्प्लांट्स , लय्पोसक्शन्स, बॉडी कंटूरिंग का हाथ होता है। आपरेशन से 6 पैक बनवाते हैँ, चेहरे पर सर्जरी करवाते हैं, बाल उगवाते हैं, मांसपेशियों में सिलिकॉन भरवाते हैं और ये सब वो इसलिते करते हैं क्योंकि उन्हें इन सबका पैसा मिलता है। स्क्रीन पर सुंदर दिखना उनके धंधे की मजबूरी है उसके लिये वो शरीर से भी खेलते हैं वरना उन्हें कोई काम नही देगा।
लेकिन आम जीवन मे हमे बॉडी दिखाने के पैसे नही मिलते काम करने के पैसे मिलते हैं तो हम हीरो जैसे दिखने से अच्छा है अपने काम मे हुनर दिखायें ।हमारी तरक्की तो उसी से होगी। पेट निकल गया तो कोई बात नही उसके लिए शर्माना ज़रूरी नही । आपका शरीर आपकी उम्र के साथ बदलता है तो वज़न भी उसी हिसाब से घटता बढ़ता है उसे समझिये।
हर चीज़ सही मात्रा में खाइये, हर वो चीज़ थोड़ी थोड़ी जो आपको अच्छी लगती है। भोजन का संबंध मन से होता है और मन अच्छे भोजन से ही खुश रहता है। मन को मारकर खुश नही रहा जा सकता।थोड़ा बहुत शारीरिक कार्य करते रहिए,टहलने जाइये, लाइट कसरत करिये,व्यस्त रहिये, खुश रहिये ,शरीर से ज्यादा मन को सुंदर रखिये।
अगर पैसे से सुंदरता व जीवन खरीद लिया जाता तो कोई बड़ा आदमी इस दुनिया से ना जाता और हर अमीर आदमी सुंदर होता।
आप जानना चाहती है कि आप सुंदर दिखने के लिए कौन से ब्यूटी प्रोडक्ट का इस्तेमाल कर सकती हैं तो चलिए हम आपकी इसमें मदद करते हैं।
आपने देखा होगा कि चावल और चीनी को मिलाकर व्यंजन को और भी स्वादिष्ट बनाया जाता है आज हम आपको चावल और चीनी के द्वारा बताएंगे कि आप कैसे पेस्ट बनाकर इसको लगाने से चेहरे की चमक और अधिक बढ़ जाती है ऐसा कोरियन लड़कियां करती हैं इसलिए उनका चेहरा इतना गोरा और साफ होता है।
यदि आप ब्यूटी प्रोडक्ट खरीद कर अपने चेहरे पर इस्तेमाल करती है तो इससे आपको कई सारे नुकसान होते हैं इसलिए आप अपनी खूबसूरती को बनाए रखने के लिए घरेलू उपायों को अपना सकते हैं इसमें किसी भी प्रकार का कोई केमिकल नहीं होता।
Loading image...
@vandnadahiya7717 | Posted on April 25, 2023
दोस्तों आज के वर्तमान समय में कौन सुंदर नहीं देखना चाहता है। तो आज इस पोस्ट में हम आपको एक ऐसे प्रोडक्ट के बारे में बताएंगे है जिसका प्रयोग आप अपने ब्यूटी के लिए कर सकते हैं एलोवेरा एक ऐसी चीज है जिसका उपयोग बहुत से ब्यूटी प्रोडक्ट में भी किया जाता है आप एलोवेरा या फिर एलोवेरा जल का उपयोग भी कर सकते हैं एलोवेरा जेल को चेहरे पर लगाकर कुछ समय के लिए छोड़ दीजिए और फिर गुनगुने पानी से अपने चेहरे को साफ कर लीजिए ऐसा रोजाना करने से आपका चेहरा सुंदर और चमकदार बनेगा।
Loading image...