Science & Technology

अगर में अपने फेस बुक का अकाउंट डीएक्टिवे...

| Updated on June 20, 2023 | science-and-technology

अगर में अपने फेस बुक का अकाउंट डीएक्टिवेट कर दू तो क्या मेरा डाटा भी डिलीट हो जाएगा ?

3 Answers
852 views
K

@kanchansharma3716 | Posted on March 28, 2018

सोशल मीडिया पर फेस बुक को लेकर काफी कुछ चल रहा है | जैसा की सभी जानते है आज कल सोशल मीडिया पर यही सब चल रहा है | चलती खबरों के हिसाब से कई लोग अपना फेसबुक अकाउंट डीएक्टिवेट करना चाहते है | पर आपको बता दे के डीएक्टिवेट करने के बाद भी आपका डाटा सेव ही रहेगा |

कैंब्रिज एनालिटिका विवाद के दुनिया भर के लाखों यूजर्स ने फेसबुक डिलीट कर दिया |लेकिन फेसबुक यूजर्स को यह जानकर हैरानी होगी कि फेसबुक पर ये सारा डाटा हमेशा के लिए स्टोर हो गया है | टेक इंडस्ट्री के दिग्ग्ज ने भी डेटा चोरी को लेकर मार्क जकरबर्ग की आलोचना की है | फेसबुक ऐप डिलीट करने के लिए खासतौर पर #DeleteFacebook कैंपेन चलाया गया है |

Loading image...



0 Comments
S

@setukushwaha4049 | Posted on June 11, 2023

जी हाँ बिल्कुल यदि आप अपना फेसबुक का अकाउंट डीएक्टिवेट करना चाहते है तो उसमे से आपका सारा डाटा डिलीट हो सकता है, तो आप आपने फेसबुक अकाउंट क़ो डीएक्टिवेट करने से पहले आप फेसबुक का अपना जरूरत का सारा डाटा डाउनलोड करके सेव करके रख सकते है , इसके बाद आप अपना फेसबुक अकाउंट क़ो हमेशा के लिए डीएक्टिवेट कर सकते है इससे आपको कभी कोई परेशानी नहीं होंगी।Loading image...

0 Comments
logo

@krishnapatel8792 | Posted on June 20, 2023

फेसबुक सोशल मीडिया का एक ऐसा प्लेटफार्म है जिसके द्वारा लोग एक दूसरे से जुड़े रहते हैं आज हम आपको फेसबुक से जुड़ी एक ऐसी बात बताना चाहते हैं जिसके बारे में शायद आपको मालूम नहीं होगा लोग जानना चाहते हैं कि क्या यदि हम अपने फेसबुक अकाउंट को डीएक्टिवेट करते हैं तो क्या इससे हमारा डाटा भी डिलीट हो जाएगा तो मैं आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि ऐसा बिल्कुल नहीं है यदि आप अपने फोन से फेसबुक को डीएक्टिवेट करते हैं तो आपका डाटा बिल्कुल सेफ रहेगा। इसलिए आप घबराएं नहीं और अपने फेसबुक अकाउंट को डीएक्टिवेट कर सकते हैं।

Loading image...

0 Comments