Businessman | पोस्ट किया | ज्योतिष
Content Writer | पोस्ट किया
मानव जीवन में कई ऐसी घटना है, जिनका पता कई बार इंसान को होता है और कई बार नहीं भी होता है | मनुष्य के जीवन में अगर कोई अनहोनी होती है, तो उसके आस पास रहने वाली कुछ सकारात्मक हवाएं उसको इस बात का संकेत दे देती हैं, जिससे वो उस अनहोनी से बच जाता है | परन्तु कई बार ऐसा होता है कि नकारात्मक हवाओं का असर अधिक प्रबल होता है जिसके कारण अनहोनी होती तो है पर उसका पता नहीं चलता और इस बात को हम "होनी" का नाम दे देते हैं |
0 टिप्पणी
Occupation | पोस्ट किया
आपके घर के किचेन मे रखे कांच के बर्तन अपने आप फर्श मे गिर कर टूट जाते है तो समझ जाये कि कोई अनहोनी होने का संकेत आपको मिल रहा है।
यदि पुरुष की बायीं आंख फड़क रही है और महिला की दायी आँख का फड़कना किसी अनहोनी के होने का आपको संकेत मिलता है।
यदि आप अपने घर मे कुत्ता पालकर रखे है और कुत्ता शाम के वक़्त पूर्व दिशा की ओर मुँह करके रोता है तो आपक़ो आपके घर मे संकट आने के संकेत मिल रहे है।
0 टिप्पणी
| पोस्ट किया
जी हां अगर आपके साथ कोई अनहोनी होने वाली होती है तो आपको कुछ संकेत अवश्य मिलते हैं जैसे कि नीचे हम आपको बताने जा रहे हैं।
जैसे कि यदि आप दूध को उबाल रहे हैं और दूध बार-बार बाहर निकल कर गिरने लगता है तो यह आपको संकेत देना चाहता है कि आगे चलकर आपको आर्थिक हानि होने वाली है।
इसके अलावा यदि आपके घर में कांच के बर्तन बार-बार टूट रहे हैं तो इसे काफी अपशकुन माना जाता है क्योंकि हमारे हिंदू धर्म में कांच के बर्तन को अधिक महत्व नहीं दिया जाता।
0 टिप्पणी