Science & Technology

यदि मोबाइल को रातभर चार्जिंग के लिए छोड़...

image

| Updated on April 22, 2023 | science-and-technology

यदि मोबाइल को रातभर चार्जिंग के लिए छोड़ दें तो इससे मोबाइल पर क्या असर पड़ेगा?

3 Answers
420 views
S

@setukushwaha4049 | Posted on April 21, 2023

यदि आप मोबाइल को रातभर चार्जिंग मे लगाकर छोड़ देते है तो इससे मोबाइल की बैटरी खराब होने के चांसेस बहुत ज्यादा होते है,साथ ही आपके मोबाइल फोन पर इसका बुरा असर पड़ता है। रातभर मोबाइल मे चार्ज लगाने से मोबाइल के अंदर के फीचर्स पर भी पूरा असर पड़ता है इसलिए मोबाइल फोन दिन 3-4घंटे चार्ज मे लगाए पूरी रात मोबाइल चार्ज मे लगाने से बैटरी खराब हो जाती है।Loading image...

और पढ़े- वायरलेस चार्जिंग कैसे काम करता है? मैं इसे समझना चाहता हूँ।

0 Comments
logo

@krishnapatel8792 | Posted on April 21, 2023

आप जानना चाहते हैं कि यदि कोई रात भर अपने स्मार्टफोन को चार्जिंग में लगा कर रख दे तो इससे मोबाइल पर क्या असर पड़ेगा चलिए हम आपको इसकी समस्त जानकारी देते हैं। दोस्तों यदि आप अपने स्मार्टफोन को रातभर चार्जिंग में लगा छोड़ देते हैं तो यह हर बार बैटरी के 99% तक गिरने में थोड़ी एनर्जी का लगातार इस्तेमाल करेगा लेकिन इससे आपके फोन के लाइफ पर असर पड़ेगा। इससे फोन की बैटरी खत्म होने लगती है और बैटरी खराब हो जाती है इसलिए हो सके तो फोन को रातभर चार्ज में ना लगाएं।

Loading image...

और पढ़े- आप अपने मोबाइल पर किस तरह के स्क्रीनशॉट लेते हैं?

0 Comments
V

@vandnadahiya7717 | Posted on April 22, 2023

दोस्तों आज के समय में मोबाइल फोन हर कोई उपयोग कर रहा है और मोबाइल डिस्चार्ज होने पर चार्ज भी करते हैं लेकिन आज यहां पर प्रेस में आया है कि यदि मोबाइल को रात भर चार्जिंग के लिए छोड़ दें तो इससे मोबाइल पर क्या असर पड़ेगा तो हम आपको बता दें कि आज के स्मार्टफोन इतने स्मार्ट हो गए हैं कि यदि आप अपने स्मार्टफोन को रातभर चार्जिंग में लगाए रखते हैं तो इसका मोबाइल पर कोई असर नहीं होगा क्योंकि आज के स्मार्टफोन ऐसे हैं कि जब मोबाइल पूरा चार्ज हो जाता है चार्जिंग होना अपने आप बंद हो जाता है। इससे मोबाइल पर कोई असर नहीं होता है लेकिन हम आपको सलाह देंगे कि आप मोबाइल को रातभर चार्जिंग ना लगाएं क्योंकि किसी कारणवश यदि शार्ट सर्किट हो जाए तो आपके चार्जर के साथ आपका मोबाइल भी खराब हो सकता है।

Loading image...

0 Comments