यदि आप मोबाइल को रातभर चार्जिंग मे लगाकर छोड़ देते है तो इससे मोबाइल की बैटरी खराब होने के चांसेस बहुत ज्यादा होते है,साथ ही आपके मोबाइल फोन पर इसका बुरा असर पड़ता है। रातभर मोबाइल मे चार्ज लगाने से मोबाइल के अंदर के फीचर्स पर भी पूरा असर पड़ता है इसलिए मोबाइल फोन दिन 3-4घंटे चार्ज मे लगाए पूरी रात मोबाइल चार्ज मे लगाने से बैटरी खराब हो जाती है।Loading image...
और पढ़े- वायरलेस चार्जिंग कैसे काम करता है? मैं इसे समझना चाहता हूँ।