अगर जून में है घूमने का प्लान, तो ये 5 जगह है बेस्ट ऑप्शन?
2 Answers
993 views
0 Comments
क्या आप भी जून के महीने में घूमने का प्लान बना रहे हैं तो आज हम आपको उन पांच जगह के नाम बताएंगे जहां आपको जून के महीने में एक बार घूमने अवश्य जाना चाहिए। क्योंकि जून के महीने में से ज्यादातर गर्मी होती है इसलिए आपको मेरे द्वारा बताए गए ठंडे स्थानों में एक बार घूमने अवश्य जाना चाहिए।
सबसे पहले नंबर पर आता है मैकलॉडगंज
दूसरे नंबर पर आता है सिक्किम
तीसरे नंबर पर आता है शिमला
चौथे नंबर पर आता है मेघालय
और पांचवें नंबर पर आता है अल्मोड़ा।
इस प्रकार मैंने आपको उन पांच जगह के नाम बता दिए हैं जहां पर आप जून के महीने में घूमने जा सकते हैं।
Loading image...
0 Comments