अगर जून में है घूमने का प्लान, तो ये 5 जगह है बेस्ट ऑप्शन? - letsdiskuss
Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language


English


Ramesh Kumar

Marketing Manager | पोस्ट किया |


अगर जून में है घूमने का प्लान, तो ये 5 जगह है बेस्ट ऑप्शन?


2
0




Makeup artist,We MeGood | पोस्ट किया


गर्मी की छुट्टियां में यदि आप घूमने का प्‍लान बना रहे हैं तो जून का महीना एक बढ़िया मौका हो सकता है घूमने का. यदि आप देश में कहीं घूमने जाने चाहते हैं, आपको बताते हैं 5 ऐसी जगहें:-मसूरी : मसूरी को पहाड़ियों की रानी भी कहा जाता है. यह उत्‍तराखंड के नैनीताल जिले में स्थित है. यह एक बेहतरीन हिल स्‍टेशन है, जहां मार्च से जून और बाद में सितंबर से नवंबर के बीच का समय घूमने लायक है. कुद्रेमुख कर्नाटका: पर्यटन के लिहाज से कर्नाटक एक खूबसूरत जगह है. मॉनसून दक्षिण भारत में सबसे पहले एंट्री करता है, लिहाजा जून के महीने में कर्नाटक के चिकंगलूर जिले में स्‍थित कुद्रेमुख घूमना एक बेहतरीन ऑप्‍शन है. यहां के घने जंगल घने, वन्य जीवन की सुंदरता देखने लायक होती है. यह एक बेहद सुंदर हिल स्‍टेशन है. लाहौल स्‍पीती: स्पीती एक घाटी है जो हिमाचल प्रदेश के लाहौल स्पीति जिले में स्थित है. इसकी खूबसूरती किसी किसी स्वर्ग से कम नहीं है. गर्मियों में जून का महीना यहां घूमने के लिए सबसे बेहतरीन मौका है. लद्दाख और तिब्बत की बॉर्डर से लगी इस घाटी में हरियाली कम है. चारों और ठंडा रेगिस्तान और बर्फ से ढके पहाड़ इसकी सुंदरता बढ़ाते हैं.सिक्‍किम : पर्यटन के लिहाज से सिक्किम एक बेहद प्‍लेस है. यहां पेलिंग में पहाड़ और मौसम दोनों ही पर्यटकों को सबसे ज्यादा आकर्षित करते हैं. घूमने के लिए जून सबसे बेहतरीन समय है. तवांग घाटी: अरुणाचल प्रदेश के पश्‍चिम में स्‍थित तवांग घाटी बेहद सुंदर है. यह समुद्र तल से 10 हजार फीट की ऊंचाई पर स्थित है. तवांग जिला उत्तर में तिब्बत, दक्षिण-पूर्व में भूटान और पूर्व में पश्चिम कमेंग के सेला पर्वत श्रृंखला से लगता है. यहां के मठ, पहाड़ों की चोटियां और झरने बेहद सुंदर हैं. जून यहां आने के लिए एक शानदार महीना है|Letsdiskuss


2
0

| पोस्ट किया


क्या आप भी जून के महीने में घूमने का प्लान बना रहे हैं तो आज हम आपको उन पांच जगह के नाम बताएंगे जहां आपको जून के महीने में एक बार घूमने अवश्य जाना चाहिए। क्योंकि जून के महीने में से ज्यादातर गर्मी होती है इसलिए आपको मेरे द्वारा बताए गए ठंडे स्थानों में एक बार घूमने अवश्य जाना चाहिए।

सबसे पहले नंबर पर आता है मैकलॉडगंज

दूसरे नंबर पर आता है सिक्किम

तीसरे नंबर पर आता है शिमला

चौथे नंबर पर आता है मेघालय

और पांचवें नंबर पर आता है अल्मोड़ा।

इस प्रकार मैंने आपको उन पांच जगह के नाम बता दिए हैं जहां पर आप जून के महीने में घूमने जा सकते हैं।

Letsdiskuss


0
0

');