बीमारी से लड़ने की ताकत बढ़ानी है तो खाने में शामिल करें ये 15 चीजें? - letsdiskuss
Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language


English


A

Anonymous

Marketing Manager | पोस्ट किया |


बीमारी से लड़ने की ताकत बढ़ानी है तो खाने में शामिल करें ये 15 चीजें?


2
0




Marketing Manager | पोस्ट किया


इम्यून सिस्टम बूस्टर
अपने शरीर को कुछ खाद्य पदार्थ खिलाने से आपकी प्रतिरक्षा प्रणाली मजबूत हो सकती है। यदि आप सर्दी जुकाम और कोरोना से बचाव के तरीके खोज रहे हैं, तो आपका पहला कदम आपके स्थानीय किराने की दुकान की यात्रा होना चाहिए। इन 15 शक्तिशाली प्रतिरक्षा प्रणाली बूस्टर को शामिल करने के लिए अपने भोजन की योजना बनाएं।
Letsdiskuss (इमेज -गूगल)

१. खट्टे फल (अंगूर, संतरे,नींबू)
२.लाल शिमला मिर्च








१०.हरी चाय



१३.सूरजमुखी के बीज

१४.अनार का रस




1
0

| पोस्ट किया


आज हम आपको बताएंगे कि बीमारी से लड़ने के लिए खाने में कौन से 15 चीजें शामिल करना चाहिए। क्योंकि बदलते मौसम के साथ शरीर आसानी से किसी भी फ्लू की चपेट में आ सकता है। जिनकी इम्यूनिटी कमजोर होती है उन्हें कोई भी बीमारी आसानी से पकड़ लेती है। इसीलिए शरीर में इम्यूनिटी बढ़ाने के लिए खाने पीने का विशेष ध्यान रखना चाहिए.तो हम आपको बताते हैं कुछ ऐसे फल जिनको खाने से शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने का काम करते हैं

खट्टे फल,लाल शिमला मिर्च, ब्रोकली, अदरक,लहसुन, तुलसी, पालक,बादाम, हल्दी,पपीता, स्टार सौफ, बेरीज, नारियल का तेल, ग्रीन टी आदि का सेवन करना चाहिए।Letsdiskuss


1
0

');