| Updated on November 22, 2022 | Entertainment
जीवन में अगर अद्भुत अनुभव चाहिए तो कौन सी जगह जाना सही होगा ?
@kanchansharma3716 | Posted on May 11, 2019
ज्यादातर लोग यदि कहीं भी घूमने जाते हैं तो गर्मी का मौसम है चुनते हैं घूमने के लिए ऐसे में यदि आप अपने बच्चों के साथ कहीं बाहर घूमने जाने का प्लान बना रहे हैं तो मैं आपको कुछ खास जगह का नाम बताऊंगी जहां पर घूमने से आपको अद्भुत अनुभव की अनुभूति होगी तो चलिए जानते हैं कि उन खास जगह का नाम क्या है।
आप सबसे पहले नंबर पर मावलिनॉन्ग जा सकती है जोकि मेघालय का एक ऐसा गांव है जहां सबसे ज्यादा स्वच्छता रहती है आप यहां पर घूमने के लिए चले जाएंगे तो आपको यहां पर हर जगह साफ-सफाई मिलेगी। इसके अलावा आप सारी उत्तराखंड, मुंस्यारी, सामोद जैसी जगह घूमने जा सकते हैं।Loading image...
@vandnadahiya7717 | Posted on November 22, 2022
दोस्तों भारत मे ऐसी बहुत सी जगह है जिसे हम अपने जीवन मे अद्भुत अनुभव ले सकते हैं। लेकिन अगर आपको जीवन मे अद्भुत अनुभव चाहिए तो कौन सी जगह जाना सही होगा। तो यहाँ पर हम द गेट बॉल ऑफ़ चाइना दुनियां का प्रसिद्ध आकर्षक पर्यटकों में एक है। यहाँ पर प्रचार के चलते दीवार पर चलने का सुझाव नहीं दिया गया है यहाँ पर ऐसे बहुत से क्षेत्र है जिसमे से अधिकांश पर्यटकों को नहीं पता है। आप यहाँ जाकर एक्सप्लोर कर सकते है और अद्भुत अनुभव प्राप्त कर सकते हैं।
Loading image...