Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language


English


preeti patel

Preetipatelpreetipatel1050@gmail.com | पोस्ट किया |


किस 5 राज्यों में विधानसभा चुनाव होने की तारीख रिलीज होगी?


24
0




| पोस्ट किया


वैसे तो चुनाव की तारीख करीब करीब सभी राज्यों में फाइनल कर ली गई है लेकिन इन 5 राज्यों में चुनाव की तारीख फाइनल हो चुकी है उत्तर प्रदेश, पंजाब, उत्तराखंड समेत पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा के चुनाव की तैयारी जोर-तोर से चल रही है और कुछ दिनों में चुनाव की तारीख ऐलान कर दी जाएगी। एक रिपोर्ट के मुताबिक पता चला है कि उत्तर प्रदेश में आठ चरणों में मतदान कराया जा सकता है जबकि पंजाब में तीन चरणों में मणिपुर में दो चरणों में और उत्तराखंड में एक-एक चरण में मतदान कराने का ऐलान चुनाव आयोग कर सकता है।Letsdiskuss


12
0

Preetipatelpreetipatel1050@gmail.com | पोस्ट किया


* शनिवार के दिन पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव की तारीख को एलान किया गया है! कोरोना काल के चलते समय में चुनाव आयोग को 7 चरणों में विधानसभा चुनाव किया जाएगा. (1) उत्तर प्रदेश में सात चरणों में चुनाव किया जाएगा . पहले चरण चुनाव 10 फरवरी को होगा उसमें पंजाब उत्तराखंड और गोवा शामिल है ! जिसकी वोटिंग 14 फरवरी को होगी. वहीं, मणिपुर में दो चरणों में 27 फरवरी और तीन मार्च को मतदान किया जाएगा. और यही 5 राज्यों की वोटिंग 7 मार्च को खत्म हो जाएगी इसके बाद 10 मार्च को मतगणना होगी.Letsdiskuss


12
0

');