क्या किसी बॉलीवुड फिल्म को हॉलीवुड में र...

D

| Updated on June 19, 2019 | Entertainment

क्या किसी बॉलीवुड फिल्म को हॉलीवुड में रीमेक किया गया है?

1 Answers
946 views

@shyamakashyapa1923 | Posted on June 19, 2019

इस बात को तो हम सभी जानते है कि बॉलीवुड हॉलीवुड से इंस्पायर्ड सिनेमा है, जिसके कारण कई बार बॉलीवुड ने हॉलीवुड में बनी फिल्मों को कॉपी कर के रीमेक किया है | ऐसे में सवाल आता है कि हमारी फिल्मों से एक नयापन गायब होता जा रहा है क्योंकि फिर बात सिर्फ फिल्मों की कहानी तक नहीं रह जाती बल्कि गानें डांस और हर एंगल से एक जैसा ही कवर किया जाता है |

Loading image...courtesy - bollywoodhelpline

लेकिन इस बात को जानना बहुत जरुरी है के हर सिक्के के दो पहलु होते है, ठीक वैसे ही ऐसा हमेशा नहीं होता की बॉलीवुड ही हॉलीवुड की कॉपी करता है बल्कि हॉलीवुड भी हमारी बॉलीवुड की फिल्मों की रीमेक बनाता है इसलिए आज हम आपको उन फिल्मों के बारें में बताएँगे जो बॉलीवुड की रीमेक कर के हॉलीवुड में बनाई गयी है |

Loading image...courtesy-indiatvnews

- शाहरुख खान की फिल्म डर - हॉलीवुड का नाम फियर


Loading image... courtesy-indiatvnews

- नसीरुद्दीन शाह की फिल्म दा वेडनेसडे - हॉलीवुड का नाम आ कॉमन मैन

Loading image... courtesy-indiatvnews

- आयुष्मान खुराना की फिल्म विक्की डोनर - हॉलीवुड रीमेक का नाम डिलीवरी मैन

0 Comments