| Updated on July 22, 2023 | Food-Cooking
क्या धीमी-कुकर में चिकन पकाना सुरक्षित है?
@shwetarajput8324 | Posted on May 12, 2020
@meenakushwaha8364 | Posted on July 20, 2023
जी हाँ बिल्कुल धीमी आंच मे कुकर मे चिकन पकाना बहुत ही सुरक्षित होता है, क्योंकि कई बार ऐसा भी होता है कि चिकन क़ो कुकर मे डालकर तेज आंच मे पकाते है जिसके कारण तेज तापमान के कारण कुकर की सीटी जल्दी -जल्दी आ जाती है और चिकन सही ढंग से नहीं पकता है और कुकर की तली मे चिकन चिपक जाता है। ऐसे मे हमें चिकन क़ो धीमी आंच लगभग 130-140डिग्री सेल्सियस तापमान मे पकाना चाहिए।Loading image...
यदि आप भी चिकन है यानी कि मांस खाने के शौकीन है तो आप जानना चाहते हैं कि क्या धीमी आज में चिकन पकाना सही होगा तो मैं आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि जी हां बिल्कुल भी नहीं आज में चिकन को पकाना बहुत ही अच्छा होता है क्योंकि जब हम धीमी आंच में चिकन को पकाते हैं तो चिकन अंदर से अच्छी तरह से पक जाता है और यदि आप तेज आंच में चिकन को पकाते हैं तो चिकन अच्छे से नहीं पक पाता और अंदर की ओर कच्चा रह जाता है इसलिए यदि अच्छे से चिकन को पकाना चाहते हैं तो धीमी आंच में पकाएं।
Loading image...