जैसा कि अभी देश पुलवामा में हुई घटना के ग़म से गुज़र रहा है | कितने जवान शहीद हो गए हैं, और कितने अभी घायल हैं, और कुछ तो ऐसे भी जवान हैं जो लापता हैं | जो लापता है उनके बारें में ये तक नहीं पता कि वो ज़िंदा है या नहीं | ये तो बात हुई उस घटना के बारें में जिससे पूरा देश जूझ रहा है | अब बात करते हैं ऐसे लोगों की जो ऐसी घटनाओं के बाद दूसरों को परेशनी में डाल देते हैं |
पुलवामा में हमले के बाद लोग इतने भड़के हुए हैं, कि उन्हें सिर्फ पाकिस्तान से बदला चाहिए, और इसके लिए लोग किसी भी हद तक तैयार हैं | जहाँ भारतीय जनता इतने आक्रोश में वहीं पर फिल्म इंडस्ट्री वालों का गुस्सा भी कम नहीं है | अपने इस गुस्से के चलते टी-सीरीज़ ने पाकिस्तान के गायक आतिफ़ असलम को अनलिस्ट कर दिया है |
(Courtesy : India Today )
भारत की यही एक परेशानी है, पहले तो किसी को भी सिर पर बैठा लेती है, उसके बाद किसी की ग़लती की सजा किसी और को दे देती है | जैसा अभी आतिफ असलम के साथ किया | पुलवामा में आतंकी घटना के बाद T-Series ने पाकिस्तानी सिंगर को अनलिस्ट कर दिया | ये सही नहीं है क्योंकि इस घटना को अंजाम आतंकवादियों ने दिया न की किसी गायक ने | कुछ समय पहले भी बॉलीवुड ने यही किया था, उसके कारण फिल्म "ऐ दिल मुश्किल" के रिलीज़ होने में परेशनी हुई क्योंकि उसमें अभिनेता के रूप में फवाद खान थे |
12 फरवरी 2019 को आतिफ असलम का गाना 'बारिशें' रिलीज हुआ था परन्तु पुलवामा में हुई घटना के बाद ही म्यूजिक कंपनी टी सीरीज ने इस गाने को यूट्यूब से हटा दिया |
(Courtesy : Twitter )