Others

इस मानसून किस तरह अपनी बाइक को सुरक्षित ...

R

Ram kumar

| Updated on June 10, 2023 | others

इस मानसून किस तरह अपनी बाइक को सुरक्षित रखें ?

2 Answers
909 views

@mayamkamanika1565 | Posted on September 1, 2018

किसी भी बाइक प्रेमी के लिए उसकी बाइक उसकी प्रेमिका से ज़्यादा महत्वपूर्ण होती है, इसलिए यह बहुत ज़रूरी है कि आप अपनी बाइक का ठीक प्रकार से ध्यान रहें ताकि वह इसी तरह सालो साल आपके लम्बे सफर कि साथी रहे | अक्सर बारिश का मौसम होते ही हर जगह कीचड़ व गन्दगी हो जाती है जो संभवतया आपकी बाइक को भी नुकसान पहुंचती है | साथ ही मानसून का मौसम अपने साथ बहुत से खतरे लेकर आता है| आइये जाने कि आपकी बाइक के लिए मानसून किस प्रकार के खतरे ला सकता है और आप अपनी बाइक को कैसे सुरक्षित रख सकते है |


तेज बारिश और ओल

अक्सर मानसून की बारिश बहुत तेज होती है व अपने साथ ओले लेकर आती है | इससे बचने का सबसे अच्छा उपाय है की बाइक को घर के बहार खड़ा न करें | यदि आपकी बाइक घर के बाहर खड़ी होती है तो उसे हमसे कवर चढ़ाकर रखें |

धूल और मिटटी

बाइक को धूल मिटटी से बचाने के लिए उसपर एंटी -डस्ट प्रोटेक्शन लगाए | ये लेप के रूप में भी उपलब्ध हैं | यह आपकी बाइक को सुरक्षा प्रदान करेगा जिससे बाइक पर धूल या मिटटी नहीं जमेगी |

पेड़ गिरना आदि

मानसून में अक्सर पेड़ गिरने की संभावना बनोई रहती है तो इस बात का खास ध्यान रखें की आपकी बाइक किसी पेड़ के नीचे न खड़ी हो | मानसून में अपनी बाइक को कभी भी किसी पेड़ के नीचे खड़ी न करें |

टायर की जांच

मानसून में बारिश के कारण अक्सर रोड बहुत फिसलन वाले हो जाते हैं इसलिए यह सुनिश्चित कर लें की आपकी बाइक के टायर घिस तो नहीं गए | यदि घिस गए हैं तो उन्हें बदल दें नहीं तो आप किसी दुर्घटना का शिकार भी हो सकते हैं |


Loading image...

0 Comments
S

@setukushwaha4049 | Posted on June 10, 2023

मानसून के दौरान, हवा चलने लगती है और इससे आपकी बाइक के एयर फिल्टर की दक्षता कम हो जाती है, जिससे आपकी बाइक का एयर फिल्टर बंद हो सकता है, जिसके कारण बाइक चलते -चलते ही बीच मे बंद हो सकती है और झटका भी लग सकता है क्योकि आपके बाइक का एक्सीलरेटर खींच सकता है। इसलिए अपनी बाइक क़ो सुरक्षित रखने के लिए मानसून के दौरान अपनी बाइक के एयर फिल्टर की सर्विस समय पर कराएं।Loading image...

0 Comments