प्रियंका चोपड़ा एक ऐसा नाम है जिन्होनें बॉलीवुड में ही नहीं बल्कि हॉलीवुड में भी अपना जलवा बखूबी बरकरार किया हुआ है | यह वजह है की प्रियंका चोपड़ा न केवल बॉलीवुड की सुर्खियां बटोरती है बल्कि हॉलीवुड में भी वह किसी न किसी वजह से चर्चा का विषय बनी रहती है |
Loading image... (courtesy-cinestaan)
लेकिन इस बार बॉलीवुड की देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा को ले कर एक बड़ा खुलासा किया गया है, गॉसिप डॉट कॉम की की रिपोर्ट के मुताबिक ओके मैगज़ीन के अनुसार प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस एक दूसरे के साथ बिलकुल भी खुश नहीं है और अब वह divorce लेने के लिए आगे आये है | आपको बता दें की प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस की शादी साल 2018 में दिसंबर में जोधपुर के उम्मेद भवन पैलेस में हुई थी और उन्होनें हिन्दू ही नहीं बल्कि ईसाई रीति- रिवाज़ से भी शादी की थी |
Loading image... (courtesy-toofab)
इस मैगज़ीन के एक सूत्र की रिपोर्ट के अनुसार प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस हर छोटी छोटी बात पर झगड़ते रहते है अब चाहे वह बात पार्टी में जाना हो य फिर एक दूसरे के साथ समय बिताना | यह कपल ज्यादातर एक दूसरे की बात पर सहमत नहीं हो पाता है , इसलिए शायद यह कहना गलत नहीं की प्रियंका छपरा और निक जोनास बहुत जल्दी एक दूसरे के साथ शादी के बंधन में बंध गए शायद उन्हें एक दूसरे को और समझने की जरुरत थी |
Loading image...(courtesy-Hindustan times)
लेकिन आपको यह बता दें की प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस के तलाक को ले कर जितनी भी खबरें वायरल हो रही है वह सब की सब झूठी बेवज़ह और बेबुनियाद है | बॉलीवुड लाइफ की एक रिपोर्ट के अनुसार इस बात का खुलासा किया गया की मैगज़ीन में यह प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस के तलाक को ले कर अफवाहें फैलाई गयी थी और यह कोई पहला मौका नहीं था जब ऐसा हुआ इससे पहले भी इनके तलाक को लेकर कई बार अफवाह फैलाई जा चुकी है |
Loading image... (courtesy-theindianexpress)
इन दिनों प्रियंका चोपड़ा अपने अपने पति निक जोनस और उनके परिवार के साथ मियामी में घूम रही है और लगातार ही वह निक जोनास के साथ अपनी तस्वीरें सोशल मीडिया पर सबके साथ शेयर कर रही है |