वर्तमान में नीति आयोग ने केंद्र सरकार को UPSC
की परीक्षा में बैठने वाले छात्रों की उम्र कम करने की सलाह दी है, जिससे यह युवा पीड़ी के लिए एक अच्छी खबर नहीं हो सकती है | अगर आप जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक या विदेश में राजदूत बनने का सपना देखने वाले युवा पीडियो में से एक है तो आपको बता दे की अब सिविल सेवा की परीक्षा को पास करने लिए सही उम्र अब 30 वर्ष नहीं बल्कि 30 वर्ष से घटा कर 27 साल निर्धारित कर दिया गया है |
लेकिन वर्तमान में अभी सामान्य श्रेणी के आवेदकों के लिए अधिकतम 30 साल की आयुसीमा ही निर्धारित है, क्योंकि नीति आयोग चाहता है की 2022-23 तक इसे घटाकर 27 साल कर दिया जाए।
साथ ही नीति आयोग का ये भी कहना है की सिविल सेवाओं की परीक्षा के लिए राज्य स्तर और केंद्र स्तर पर एक ही इंटीग्रेटिड परीक्षा का आयोजन होना चाहिए |
civil services के इस फेर बदल को नए भारत की रणनीति बतया जा रहा है | साथ ही नीति आयोग का कहना है की, प्रतिभाशाली छात्रों का एक समूह बनाकर रखा जाए, जहां से उनकी क्षमता व नौकरी की मांग के हिसाब से योग्यता का चयन कर उन्हें विभिन्न जगह पर नियुक्ति किया जाए |