Loading image... सौजन्य: भास्कर
सिद्धू ने ट्वीट किया है की भारतीय वायुसेना ने आतंकियों को उखाड़ फेंकने के लिए बम गिराए थे या पेड़ो को उखाड़ने क्यूंकि काफी मीडियावालो ने यह बताया है की इस एक्शन में कोई आतंकी मारा नहीं गया। उधर शुरुआती दौर में 350 आतंकियों के मारे जाने की खबर थी और अभी अभी अमित शाह ने 250 आतंकी मरने की बात कही।
वैसे देखा जाए तो यह सवाल सही है।
देश के आम आदमी को अभी भी फ़ौज पर पूरा भरोसा है पर सिद्धू के अनुसार केंद्र सरकार आर्मी को भी राजनीती में घसीट रही है जो की नहीं होना चाहिए। सिद्धू से पहले ममता बनर्जी, कपिल सिब्बल, चिदंबरम और दिग्विजय सिंह भी इसी तरह से सवाल उठा चुके है। यह बात अलग है की केंद्र सरकार ने इन सवालों के जवाब देने को वाजिब नही माना है और कोई कमेंट नही किया है।