पुलवामा अटैक और उस के बाद की गई एयर स्ट्राइक अभी भी भारतीय राजनीति में गर्मजोशी बनाये हुए है। भारतीय वायुसेना और केंद्र सरकार ने जहां दावा किया है की इस एयर स्ट्राइक में करीबन 350 आतंकी मारे गए है वहीं इंटरनेशनल मीडिया ने कुछ और बात कही है। कुछ जाने माने अखबार और चेनलो ने यह दावा किया है की इस एयर स्ट्राइक में कोई भी आतंकी नही मरा। एक और भारत के प्रधानमंत्री इस एक्शन का पूरा क्रेडिट लेने की कोशिश में है वहीं दूसरी और विपक्ष के कुछ बड़े नेताओ ने भी इस कार्रवाई पर सवाल उठाये है। इन सवाल उठानेवाले नेताओ में हाल में सामने आया है नाम पूर्व क्रिकेटर और कांग्रेस के नेता नवजोतसिंह सिद्धू का।

सौजन्य: भास्कर
सिद्धू ने ट्वीट किया है की भारतीय वायुसेना ने आतंकियों को उखाड़ फेंकने के लिए बम गिराए थे या पेड़ो को उखाड़ने क्यूंकि काफी मीडियावालो ने यह बताया है की इस एक्शन में कोई आतंकी मारा नहीं गया। उधर शुरुआती दौर में 350 आतंकियों के मारे जाने की खबर थी और अभी अभी अमित शाह ने 250 आतंकी मरने की बात कही।
वैसे देखा जाए तो यह सवाल सही है।
देश के आम आदमी को अभी भी फ़ौज पर पूरा भरोसा है पर सिद्धू के अनुसार केंद्र सरकार आर्मी को भी राजनीती में घसीट रही है जो की नहीं होना चाहिए। सिद्धू से पहले ममता बनर्जी, कपिल सिब्बल, चिदंबरम और दिग्विजय सिंह भी इसी तरह से सवाल उठा चुके है। यह बात अलग है की केंद्र सरकार ने इन सवालों के जवाब देने को वाजिब नही माना है और कोई कमेंट नही किया है।