Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language


English


Amayra Badoni

Student (Delhi University) | पोस्ट किया | शिक्षा


क्या सच में SSC के logo में बदलाव हुआ है ?


1
0




Teacher | पोस्ट किया


आपको बता दे की नए साल के मौके पर कर्मचारी चयन आयोग ने पुराना लोगो बदल कर नया लोगो ज़ारी किया है , जो की काफी आकर्षक और बिलकुल नए अंदाज़ में है | कर्मचारी चयन आयोग द्वारा ज़ारी नया लोगो पुराने लोगो जैसा नहीं है , बल्कि यह नया लोगो लाल और गोल्डन रंग में आया है , और इस नए लोगो में अंग्रेजी में "Staff Selection Commission" और हिंदी भाषा में भी "कर्मचारी चयन आयोग" लिखा हुआ है | Staff Selection Commission हर वर्ष सभी छात्रों के लिए अलग अलग स्तर पर परीक्षा आयोजित करता है |


Letsdiskuss


(courtesy-hindustantimes)

कर्मचारी चयन आयोग ख़ास तौर पर CGL, JE, CHSL, MTS, JEE, CAPF, JHT, स्टनॉग्रफर, कॉन्स्टेबल की परीक्षा, और जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर की परीक्षा करवाता है। यह सभी छात्रों को सरकारी नौकरी पाने का अच्छा अवसर देती है |

साल 2019 में एसएससी द्वारा होने वाली कुछ मुख्य परिक्षाए -

- 13 जनवरी 2019 - जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर, सीनियर हिंदी ट्रांसलेटर |

- 16 जनवरी 2019 - 18 जनवरी, 2019 - मैट्रिक स्तर|

- 5 जनवरी 2019 - 07 जनवरी 2019 - स्टोनोफर ग्रेड 'सी' और 'डी' परीक्षा |

- 11 फरवरी 2019 - 11 मार्च 2019 - कॉन्सटेबल जीडी |

- 12 मार्च 2019 - 16 मार्च 2019 - दिल्ली पुलिस में SI और CISF में CAPs और ASI भर्ती परीक्षा|


0
0

');