आज कल बालों की और त्वचा की परेशानी से सभी लोग परेशान हैं | बालों का झड़ना और त्वचा का निखार कम होना ये आम परेशानी हैं | इसे बचने के लिए लोग कई प्रकार के beauty product का प्रयोग करते हैं |
जैसा लोग टीवी पर add देखते हैं उसके प्रकार ही लोग चीज़ें खरीद लेते हैं, और कई बार वो चीज़ें आपकी त्वचा और बालों के लिए नुक्सान दायक होती हैं |
आप खुमानी के तेल के फायदें जानना चाहतें हैं -
- खुबानी का तेल, खुबानी फल के बीज से बनता है। यह Fruit Beta-Carotene और Fiber का एक अच्छा स्रोत है |
- जब भी आप अपने बालों में खुमानी का तेल लगते हैं, तो आपके बालों को ज़रूरी न्यूट्रिएंट्स मिलते है, जिससे आपके बालों की कई समस्या कम होती है |
- खुमानी तेल का रंग हल्का और इसकी खुशबू अच्छी होने के कारण इसका प्रयोग beauty product के साथ भी किया जाता है |
- इस फल में जो खूबियां हैं, उसके कारण इसको सिर्फ बालों में नहीं बल्कि आप इसका प्रयोग अपनी त्वचा के लिए भी कर सकते हैं |
- अगर आपको चमकते हुए बाल पसंद हैं, तो आप इस तेल को अपने बालों में लगा सकते हैं | वैसे इस तेल का प्रयोग आप अपने बालों की जड़ों पर करते हैं, तो आपके बाल सिर्फ चमकीले ही नहीं बल्कि मजबूत होते हैं |
- इस तेल का इस्तेमाल करने से आपकी त्वचा में निखार आता है, और आपकी त्वचा में एक चमक सी आती है |
Loading image...