खुबानी(apricot ) के तेल से आपकी त्वचा औ...

R

| Updated on June 7, 2023 | Health-beauty

खुबानी(apricot ) के तेल से आपकी त्वचा और आपके बालों को क्या फायदें हैं ?

3 Answers
1,483 views
K

@kanchansharma3716 | Posted on September 6, 2018

आज कल बालों की और त्वचा की परेशानी से सभी लोग परेशान हैं | बालों का झड़ना और त्वचा का निखार कम होना ये आम परेशानी हैं | इसे बचने के लिए लोग कई प्रकार के beauty product का प्रयोग करते हैं |


जैसा लोग टीवी पर add देखते हैं उसके प्रकार ही लोग चीज़ें खरीद लेते हैं, और कई बार वो चीज़ें आपकी त्वचा और बालों के लिए नुक्सान दायक होती हैं |


आप खुमानी के तेल के फायदें जानना चाहतें हैं -

- खुबानी का तेल, खुबानी फल के बीज से बनता है। यह Fruit Beta-Carotene और Fiber का एक अच्छा स्रोत है |

- जब भी आप अपने बालों में खुमानी का तेल लगते हैं, तो आपके बालों को ज़रूरी न्यूट्रिएंट्स मिलते है, जिससे आपके बालों की कई समस्या कम होती है |

- खुमानी तेल का रंग हल्का और इसकी खुशबू अच्छी होने के कारण इसका प्रयोग beauty product के साथ भी किया जाता है |

- इस फल में जो खूबियां हैं, उसके कारण इसको सिर्फ बालों में नहीं बल्कि आप इसका प्रयोग अपनी त्वचा के लिए भी कर सकते हैं |

- अगर आपको चमकते हुए बाल पसंद हैं, तो आप इस तेल को अपने बालों में लगा सकते हैं | वैसे इस तेल का प्रयोग आप अपने बालों की जड़ों पर करते हैं, तो आपके बाल सिर्फ चमकीले ही नहीं बल्कि मजबूत होते हैं |

- इस तेल का इस्तेमाल करने से आपकी त्वचा में निखार आता है, और आपकी त्वचा में एक चमक सी आती है |

Loading image...

0 Comments
S

@setukushwaha4049 | Posted on June 2, 2023

खुबानी का तेल बालों मे लगाने से बाल मुलायम होते है, तथा गर्मि‍यों के मौसम मे तापमान अधिक होने के कारण गर्मी मे बाल रूखे हो जाते हैं तो खुबानी का तेल लगाने से बालों को रुखापन कम होता है,खुबानी के तेल में, ल‍िनोलेन‍िक एस‍िड भरपूर मात्रा मे पाया जाता है ज‍िससे बाल मजबूत,घने होते है।

इसके अलावा खुबानी का तेल त्वचा मे लगाने से त्वचा के दाग, धब्बे, मुहाँसे काफ़ी कम हो जाते है क्योकि खुबानी के तेल मे विटामिन ए भरपूर मात्रा मे पाया जाता है।Loading image...

0 Comments
logo

@krishnapatel8792 | Posted on June 7, 2023

क्या आप जानते हैं कि खुबानी के तेल का इस्तेमाल करने से हमारी त्वचा और बालों को क्या-क्या फायदे मिलते हैं शायद आपको इसकी जानकारी नहीं होगी तो कोई बात नहीं चलिए हम आपको इसकी जानकारी देते हैं।

खुबानी के तेल में विटामिन ए की मात्रा सबसे अधिक पाई जाती है इसलिए यदि आपके चेहरे पर दाग धब्बे या पिंपल की समस्या है तो आप अपने चेहरे पर खुबानी के तेल का इस्तेमाल करके दाग धब्बे की समस्या को दूर कर सकते हैं।

इसके अलावा यदि आपके बाल काफी मात्रा में झड़ते हैं तो इस समस्या से छुटकारा पाने के लिए आप रोजाना अपने बालों में खुबानी का तेल लगा सकते हैं इसके तेल के इस्तेमाल से आपके बाल कुछ ही दिनों में काले घने और लंबे हो जाएंगे।

Loading image...

0 Comments