किन किन बैंकों में नौकरियां निकली हैं?

| Updated on September 17, 2018 | Education

किन किन बैंकों में नौकरियां निकली हैं?

1 Answers
1,208 views
R

Rama Anuj

@ramaanuj7870 | Posted on September 17, 2018

वर्तमान समय में जहां लोगों को नौकरी की तलाश है, वहीं उनके लिए एक अच्छी ख़बर हैं, कि अब उन्हें कुछ बैंक में अच्छी पोस्ट पर नौकरियां मिलेंगी | जो लोग बैंक में अपना करियर बनाना चाहते हैं,उनके लिए यह सुनहरे अवसर से कम नहीं है |


- सबसे पहले तो ये कि स्टेट ऑफ इंडिया (SBI ) में सिक्योरिटी ऑफिसर और अप्रेंटिस के पदों पर नौकरी निकलीं है। सबसे अच्छी बात आवेदन के लिए आपको ज्यादा परेशान नहीं होना पड़ेगा, क्योंकि SBI की official website पर जाकर आप आसानी से आवेदन दे सकते है |

- स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI ) Deputy manager security के लिए भी कई पोस्ट निकाल रहा है |

- अभी विजया बैंक ने भी Probationary assistant manager की पोस्ट निकली है । सबसे अच्छी और दिलचस्प बात तो यह है, कि बहुत समय बाद इन बैंकों में नौकरी के लिए कई अलग-अलग पोस्ट निकली हैं |

- आपकी जानकारी के लिए - इस समय विजया बैंक में 330 पोस्ट खाली है, और जो भी इस पोस्ट के लिए आवेदन देने के इच्छुक हैं, उनको 27 सितंबर,2018 से पहले ही अपना आवेदन देना होगा |

- आंध्रा बैंक ने भी हाल में Security officer के लिए 20 पोस्ट निकाली हैं |

अधिक जानकारी के लिए आप सभी बैंक की official website पर जाकर जानकारी ले सकते हैं |

Loading image...

0 Comments