क्या सच में निवेश का सही तरीका ,हमारे टैक्स में कमी ला सकता है ? - letsdiskuss
Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language


English


Sweety Sharma

fitness trainer at Gold Gym | पोस्ट किया |


क्या सच में निवेश का सही तरीका ,हमारे टैक्स में कमी ला सकता है ?


2
0




Content Writer | पोस्ट किया


नमस्कार स्वीटी जी , बहुत ही अच्छा सवाल है आपका , आपके सवाल का जवाब है ,हाँ ! आपका सही निवेश आपके टैक्स में कमी ला सकता है | आपको निवेश की सही योजना अभी से ही बना लेनी चाहिए, क्योंकि अगर सही तरीके से निवेश किया जाएगा तो आपको कम इनकम टैक्स चुकाना पड़ेगा |

जैसा की सभी जानते है और शायद कुछ लोग नहीं भी जानते है ,जो लोग नहीं जानते है उनको हम बता देते है कि नया वित्त वर्ष 1 अप्रैल से शुरू हो चुका है और इस साल से सरकार ने इसमें कुछ बदलाव किए हैं | वैसे इनकम टैक्स के स्लैब में कोई बदलाव नहीं किया गया, परन्तु कुछ कटौतियां किसी व्यक्ति की टैक्स लगने योग्य कमाई पर प्रभाव डाल सकता है |

कुछ बदलाव जो हुए है वो आपको बताते है -

- स्टैंडर्ड डिडक्शन को दोबारा लागू किया गया है | सैलरी इनकम से 40 हजार रुपये की मानक कटौती को फिर से लागू किया है | नौकरीपेशा वर्ग के अलावा पेंशनरों को भी इस कटौती का लाभ उठाने की इजाजत होगी |

- ट्रांसपोर्ट के भत्तों और मेडिकल बिलों पर अब तक उपलब्ध टैक्स के लाभ को वापस ले लिया गया है | इस समय 19,200 रुपये का ट्रांसपोर्ट भत्ता और मेडिकल बिलों के सालाना 15 हजार रुपये के भुगतान पर कोई टैक्स नहीं लगता |

- कर दायित्व पर लगाया कर 3 फीसदी से एक फीसदी बढ़ा दिया गया है | अब यह 4 फीसदी हो गया है | यह सेस 'स्वास्थ्य और शिक्षा उपकर' कहा जाएगा |

Letsdiskuss


35
0

');