Science & Technology

क्या सैमसंग को टक्कर दे पाएगा नोकिआ-8 स...

| Updated on March 3, 2018 | science-and-technology

क्या सैमसंग को टक्कर दे पाएगा नोकिआ-8 सिरोको ?

1 Answers
718 views
S

@sameerkumar5283 | Posted on March 3, 2018

नमस्कार राहुल जी ,आपका सवाल दो ऐसी मोबाइल कंपनी को लेकर है जो अपने अपने स्थान की बेस्ट कंपनी है |दोनों ही फ़ोन के फीचर्स कमाल के है अब देखते है के कौन किसको टक्कर देता है |

सैमसंग गैलेक्सी एस9 और एस9 प्लस में डिस्पले की बात करें तो गैलेक्सी एस9 में 5.8 इंच का इनफिनिटी डिस्पले दिया गया है, वहीं सैमसंग गैलेक्सी एस9 प्लस में 6.2 इंच की स्कीन के साथ इनफिनिटी डिस्पले दिया गया है। साथ ही फोन में वायरलैस चार्जिंग, फेस लॉक जैसे अन्य फीचर्स दिए गए हैं। अगर कैमरे की बात करें तो गैलेक्सी एस 9 में 12 एमपी सुपरस्पीड डुअल पिक्सल रियर औऱ 8 मेगापिक्सल का फंट कैमरा दिया हैं। वहीं गैलेक्सी एस9+ में 12 मेगापिक्सल का फ्रंट और रियर कैमरा दिया गया है।


नोकिया के लाइसेंस वाली एचएमडी ग्लोबल एमडब्ल्यूसी 2018 में अपना नया स्मार्टफोन लॉन्च करने के लिए तैयार है। इस बीच, ऐसा लगता है कि कंपनी अपने लोकप्रिया नोकिआ ब्रांड को दोबारा स्थापित करने को तैयार है। अब ख़बर है कि कंपनी ने TA-1005 मॉडल नंबर वाले एक नए हैंडसेट के लिए ट्रेडमार्क आवेदन दिया है। इस हैंडसेट को 'Nokia 8 Sirocco' नाम दिया जा सकता है।


डच वेबसाइट मोबाइलओपन के मुताबिक, TA-1005 के लिए Nokia 8 Sirocco के तौर पर ट्रेडमार्क का आवेदन दिया गया है। इसके अलावा, नोकिया 8 का 2018 वर्ज़न सिरोको ब्रांडिंग के साथ जल्द लॉन्च होने की जानकारी भी रिपोर्ट में दी गई है। इस नाम की जानकारी थाइलैंड की मोबाइल सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर दी है। नोकिया 8 सिरोको स्मार्टफोन में है 5.50 इंच का 1440x2560 पिक्सल डिस्प्ले, 1.9 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर प्रोसेसर, 6 जीबी रैम और 13-मेगापिक्सल का रियर कैमरा।


Loading image...


0 Comments