Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language


English


रंजीत केडिया

(BBA) in Sports Management | पोस्ट किया |


मैं अमीर कैसे बन सकता हूँ ?


9
0




| पोस्ट किया


अमीर बनने के लिए आज के वर्तमान समय मे कई लोग बेईमानी का रास्ता अपनाते है, जो बिलकुल गलत है क्योंकि बेईमानी से कमाए गए पैसो से इंसान अमीर तो बन जाता है लेकिन ज्यादा दिन तक बेईमानी से कमाए गए पैसे नहीं बचते है। इसलिए हर एक इंसान को ईमानदारी का रास्ता अपनाते हुये ईमानदारी पूर्वक मेहनत करके आप पैसे कमा सकते है, लेकिन ईमानदारी से पैसे कमाने पर शुरू मे पैसा कम मिलता है लेकिन धीरे -धीरे ज्यादा पैसा कमा कर आप अमीर बन सकते है।

Letsdiskuss

और पढ़े- अमीर लोगों की जिंदगी कैसी रहती है क्या उन्हें कोई भी समस्या नहीं होती है?


4
0

Project Manager at The Economic Times | पोस्ट किया


अगर आप अमीर बनना चाहते हैं, तो इसका कोई निश्चित नियम नहीं होता, सफल व्यक्ति अपने नियम खुद निर्धारित करते हैं | इसके लिए आपको अपनी सीमा (Limit ) और अपनी क्षमताओं (Capacity ) को पहचानने की जरूरत है, क्योकिं
दुनियाँ अवसरों (Opportunity ) से भरी है, बस आप कड़ी मेहनत करना न छोड़ें, और हमेशा बेहतर काम को करने की कोशिश करें, फिर देखिये सफलता आपके पास खुद-बा-खुद चल कर आएगी |

"Mr.Warren E.Buffett"अपना empire बनाने के लिए अपनी strategies और Dicipline के लिए जाने जाते हैं। हाल ही में, वह Facebook के Founder और CEO "Mark Zuckerberg"ने अपनी आय को पार कर के "Mr.Warren E. Buffett" से ऊपर अपनी जगह बनाई |

विश्व स्तर पर प्रकाशित एक रिपोर्ट के मुताबिक, Amazon के CEO "Jeff Bezos" पृथ्वी पर सबसे अमीर व्यक्ति हैं। हालांकि, Microsoft के co-founder "Bill Gates" पैसा बनाने के मामले में नंबर 2 की position पर है। रिपोर्ट के मुताबिक Mark Zuckerberg अब तीसरी position पर हैं, जिसके बाद "Berkshire Hathaway" जो की "Mr.Warren E.Buffett" के chairman हैं |

क्या आपने प्यासे कौआ की कहानी सुनी है, जिसमें एक कौआ हर जगह पानी की तलाश में है? अंत में उसको एक बर्तन मिलता है, जिसमें पानी बहुत कम होता है | कौआ बहुत कोशिश करता है, पर उसकी चोंच पानी तक नहीं पहुँचती | फिर कौआ एक smart सी योजना बनाता है, और अपने आस पास जितने भी कंकड़ होते हैं, उसे अपनी चोंच से उठता है, और बर्तन में डालता जाता है | वह तब तक यह प्रक्रिया करता है, जब तक की पानी ऊपर नहीं आ जाता | फिरधीरे-धीरे पानी का स्तर ऊपर आता है, और कौआ पानी पी लेता हैं |

चलिए ये तो एक पुरानी कहानी हैं, परन्तु इससे एक शिक्षा तो हमेशा मिलेगी, कि किसी भी कठिन काम को करने के लिए अगर बार-बार मेहनत भी करना हो, तो पीछे नहीं हटना चाहिए, अधिक मेहनत आपको उस काम के बारें में जानकरी भी देगी और साथ ही सफलता भी |

सफल कैसे बनें :

मेरा मानना तो ये हैं, कि अगर किसी काम में सफल होना है, तो हमेशा एक सफल योजना बना कर रखना चाहिए | हमेशा नए-नए और smart तरीकों की खोज करते रहना चाहिए | दुनियाँ में आधुनिकता बढ़ती जा रहीं है, और साथ-साथ काम करने के तरीकों में भी बदलाव आ रहें हैं | यदि आप वास्तव में इस युग में सफल और समृद्ध होना चाहते हैं, तो आपको एक ही समय में अधिक कुशल और तेज़ स्मार्ट तरीके खोजने की आवश्यकता हैं |

"Zuckerberg" ने कुछ साल पहले Face Book शुरू किया, शायद जब वह सिर्फ 20 साल का लड़का था। आज, वह Warren E. Buffett से भी अधिक समृद्ध है, जो शायद पिछली पीढ़ियों का सबसे सफल आत्मनिर्भर व्यक्ति है। जो भी हो, आप इसे पूर्ण समर्पण और भक्ति के साथ करते हैं, तो आप सफलता जरूर प्राप्त करेंगे |

Letsdiskuss
Translate by - Letsdiskuss Team


4
0

Occupation | पोस्ट किया


अमीर बनने के लिए एक लक्ष्य चुने जिसमे आपको यह तय करना है कि हमें अगर अमीर बनना है, तो कोई भी छोटा, बड़ा व्यापार शुरू करने के लिए ईमानदारी पूर्वक व्यापार करना है। ऐसे मे आप अपने बजट के अनुसार कोई भी व्यापार कर सकते है -

फोटोकॉपी शॉप :-

आप अमीर बनना चाहते है, तो छोटा सा फोटोकॉपी की खुद की शॉप खोल सकते है, आप चाहे तो घर पर भी फोटोकॉपी की शॉप खोल सकते है। क्योंकि आज के समय मे कॉलेजो, स्कूलो और कार्यालयों मे हर एक जगह डॉक्यूमेंट की फोटोकॉपी की जरूरत पड़ती है, ऐसे मे आप हर एक फोटोकॉपी की 2₹ लेते है तो आप दिनभर मे 1000से 2000₹ कमा सकते है, धीरे -धीरे करके आप पैसे कमा कमाकर अमीर बन सकते हैLetsdiskuss


4
0

| पोस्ट किया


आज के समय में कौन नहीं चाहता है कि अमीर बने हर एक इंसान की ख्वाहिश होती है कि उसके पास भी ढेर सारा पैसा हो वह भी अमीर रहे ताकि अपनी लाइफ को एंजॉय करते हुए आसानी से काट सके तो चलिए हम आपको अमीर बनने के कुछ तरीके बताते हैं जिसके द्वारा आप भी अमीर बन सकते हैं अमीर बनने के लिए आपको अपने लक्ष्य पर ध्यान देना होगा आपको अपना लक्ष्य बनाना होगा कि आपको कितनी मेहनत करनी है और कैसे पैसा कमाना है पहले तो आपके लक्ष्य के बीच में कई सारी दिक्कतें आएंगी लेकिन इन दिक्कतों का सामना करके आप आगे अवश्य बढ़ सकते हैं और एक दिन अमीर बन सकते हैं।

Letsdiskuss


3
0

');