मुझे सुबह जल्दी भूख लग जाती हैं, मैं रात...

V

| Updated on November 22, 2022 | Health-beauty

मुझे सुबह जल्दी भूख लग जाती हैं, मैं रात में ऐसा क्या खाऊं, जो मुझे सुबह जल्दी भूख न लगे ?

2 Answers
724 views
P

@pankajshukla5545 | Posted on July 20, 2018

वैसे तो भूख लगना एक सामान्य प्रक्रिया है, मानव शरीर की परन्तु अधिक भूख लगना एक समस्या है, और सोचनीय विषय हैं । आपको बता दें, सुबह उठ कर अक्सर भूख तब लगती हैं, जब आप नियमित रूप से लिए जाने वाले अपने आहार पर ध्यान नहीं देते, या फिर आप अपनी जरूरत के हिसाब से ज्यादा खाना खा रहें हैं |


अगर आप अपनी diet से अधिक आहार ले रहें हैं, तो इसका मतलब है, कि आपके खानपान में किसी प्रकार की समस्या जरूर है। सुबह हमें नाश्ता कितनी बजे करना चाहिए, यह आपकी दिनचर्या को निर्धारित करता हैं | विशेष रूप से सोने और जागने के समय पर निर्भर करता है, कि आप क्या बेहतर खाएं । सामान्यत: जागने के 2 घंटे के बाद नाश्ता कर लेना चाहिए।
नाश्ते में प्रोटीन, कार्बोहाइड्रेट तथा फाइबर का संतुलन आपका पेट जल्दी तथा अधिक देर तक भरा रखेगा। नाश्ता करने से आपको अधिक और जल्दी भूख नहीं लगती, तथा आप पूरे दिन ऊर्जा का अनुभव करेंगे। नाश्ते में फल,पोहा, उपमा, दलिया, अंडा, फर्मेंटेड आहार,जूस, दूध आदि का सेवन फायदेमंद रहेगा।

दूसरी जो महत्वपूर्ण बात है, कि आप नाश्ता करें या खाना खाएं पूरा ध्यान लगा कर सही आहार लें । जल्दबाजी में खाने से अधिक मात्रा में आहार कर लिया जाता है | आप रात के आहार में फाइबर अधिक लें। ऐसा करने से आपका पाचन तंत्र कुछ ही दिनों में ठीक हो जाएगा तथा आपको असमय लगने वाली भूख से मुक्ति मिल जाएगी।

Loading image...

0 Comments
logo

@krishnapatel8792 | Posted on November 22, 2022

ज्यादातर लोगों के साथ ऐसा होता है कि रात में चाहे कितना भी खाना क्यों ना खा ले लेकिन सुबह होते ही हमें भूख लगने लगते हैं ऐसा क्यों होता है आइए जानते हैं ऐसा इसलिए होता है क्योंकि उनका ब्लड शुगर लेवल तेजी से बढ़ जाता है और उन्हें सुबह होते ही भूख लग आती है आइए आज हम आपको यहां पर बताते हैं कि आप रात में किन चीजों का सेवन कर सकते हैं ताकि आपको सुबह उठते ही भूख ना लगे।

रात के समय खाना खाने के बाद 2 घंटे तक नहीं सोना चाहिए ऐसा करने से आपका खाना आसानी से पच जाएगा और आपको भूख भी नहीं लगेगी।

इसके अलावा आप खाना खाने के बाद वॉक करे ताकि आपका खाना पच जाए और पेट से जुड़ी कोई दिक्कत ना हो।Loading image...

0 Comments