नेट बैंकिंग क्या है, और इसके क्या फायदें हैं ? - letsdiskuss
Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language


English


A

Anonymous

Teacher | पोस्ट किया |


नेट बैंकिंग क्या है, और इसके क्या फायदें हैं ?


0
0




Accountant, (Kotak Mahindra Bank) | पोस्ट किया


नेट बैंकिंग एक ऐसी इलेक्ट्रॉनिक पेमेंट सुविधा है, जिसके माध्यम से उपभोगकर्ता किसी भी प्रकार की पेमेंट आसानी से करसकता है | नेट बैंकिंग में कोई भी पेमेंट इंटरनेट की सहायता से उसकी वेबसाइट से या किसी एप्लीकेशन के माध्यम से की जा सकती है |

सरल भाषा में यह कहा जा सकता है, कि नेट बैंकिंग एक ऐसा माध्यम है, जो लोगों को एक आसान रास्ता देता है, जिसकी सहयता से यूजर कही भी रह कर अपना कोई भी काम आसानी से और बिना किसी परेशानी के कर सकता है | आज कल के समय में जिस तरह लोगों के पास समय नहीं उसको देखा कर नेट बैंकिंग लोगों को किसी फरिस्ते से कम नहीं |

आइये इसके क्या फायदे हैं, जानते हैं :-

- इसका सबसे बड़ा फायदा तो यह है, कि कोई भी यूजर कही भी रह कर इसका प्रयोग कर सकता है | अगर यूजर कोकिसी भी प्रकार की पेमेंट करना होता है, तो उसको न तो बैंक जाने की जरूरत है, और न ही उस इंसान से मिलने की जरूरत है, जिसकी पेमेंट करना है |

- नेट बैंकिंग में बड़ी ही सरलता से ओपन हो जाता है, और इस पर काम करना भी आसान है |

- नेट बैंकिंग के माध्यम से आप किसी भी बिल की पेमेंट कर सकते हैं, बिना किसी परेशानी के , बिना लाइन में खड़े हुए | ऑनलाइन बैंकिंग से आप सभी प्रकार के बिल की पेमेंट कर सकते हैं | जैसे - Tax Payment , Mobile, Television के रिचार्ज भी कर सकते हैं।

- ऑनलाइन पेमेंट में एक सुविधा रिसीप्ट भी है, जिस तरह आप कोई बिल भरते हैं तो आपकी बदलें में एक रिसीप्ट मिलती है, वैसे ही आपको ऑनलाइन रिसीप्ट भी प्राप्त होती है |

- नेट बैंकिंग की सहायता से आप अपने बैंक अकाउंट को कही से भी एक्सेस कर सकते हैं | इसके लिए आपको बैंक जाने की जरूरत नहीं है |

Letsdiskuss


0
0

');