क्या चीन में कोरोना वायरस से नहीं हुई एक...

S

| Updated on March 24, 2020 | News-Current-Topics

क्या चीन में कोरोना वायरस से नहीं हुई एक भी मुसलमान की मौत?

1 Answers
439 views
logo

@rameshkumar7346 | Posted on September 21, 2020

सोशल मीडिया पर एक वायरल पोस्ट के जरिए यह दावा किया जा रहा है कि जहां चीन में कोरोना वायरस ने इतने लोग मरे है , वहीं वहां मरने वालों में एक भी व्यक्ति मुसलमान नहीं है। वायरल पोस्ट में एक आर्टिकल का लिंक शेयर किया गया है जिसका शीर्षक है- करोना से चीन में एक भी मुसलमान की मौत नहीं हुई है: चीन में अब लोगों के हुजूम नमाज पढ़ने आ रहे हैं


Loading image...

(इमेज-गूगल)


इंडिया टुडे की एंटी फेक न्यूज वॉर रूम (AFWA) ने पड़ताल में पाया कि वायरल हो रहा दावा भ्रामक है। चीन में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या तीन हजार के पार पहुंच हो गई है, हालांकि चीन की तरफ से ऐसा कोई बयान नहीं आया है कि मरने वालों में एक भी मुसलमान नहीं है। न ही मरने वालों के नामों की सूची जारी की दी गई है।


worldometers।info के अनुसार चीन के अलावा ईरान में 1200 से ज्यादा लोगों की मौत कोरोना वायरस से हो चुकी है और ईरान में अधिकतर मुसलमानों की आबादी है।


वायरल फेसबुक पोस्ट में teesrijungnews नामक न्यूज वेबसाइट के एक आर्टिकल का लिंक शेयर किया है। इस आर्टिकल में सच बोलने और हमेशा ईमानदार रहने के बारे में बातें लिखी गई हैं, हालांकि इसमें आखिर में जाकर यह बात भी लिखी है कि चीन में कोरोना वायरस से एक भी मुसलमान की मौत नहीं हुई है।


आर्टिकल में कुछ लोगों के सड़क पर नमाज पढ़ते हुए लोगों का वीडियो भी दिखाया गया है। यह वीडियो चीन का ही है, लेकिन यह करीब चार साल पुराना वीडियो है।


यहां गौर करने वाली बात यह है कि आर्टिकल में न तो किसी रिपोर्टर का नाम दिया गया है और न ही इसमें इस दावे की पुष्टि करती किसी रिपोर्ट या स्टेटमेंट का जिक्र किया गया है।


यह पूरी तरह से गलत न्यूज़है की मुस्लिम लोगो की मृत्यु नहीं हुई है ।



0 Comments