Science & Technology

5 अप्रैल को बाजार में सैमसंग का पहला 5जी...

S

| Updated on March 22, 2019 | science-and-technology

5 अप्रैल को बाजार में सैमसंग का पहला 5जी फोन किस कीमत से साथ लांच होने वाला है ?

1 Answers
976 views

@rahulaobaraॉya6964 | Posted on March 22, 2019

सैमसंग अब अपने ग्राहकों के लिए एक नयी खुशखबरी ले कर आया है, सैमसंग कंपनी ने अपने एक इंटरव्यू में बताया अप्रैल के पहले हफ्ते में वह दक्षिण कोरिया में वह पहला 5जी फोन लांच करने जा रहा है और कंपनी के अनुसार, यह दुनिया का अगली पीढ़ी के नेटवर्क क्षमता से युक्त पहला मोबाइल फोन होगा।


Loading image...

(courtesy-Wccftech)

हाला की अभी कम्पनी ने इस फोन की कीमत का कोई भी ऐलान नहीं किया है लेकिन बाज़ारों में अंदाज़न बताया जा रहा है की लगभग - लगभग इसकी कीमत 15 लाख वॉन (1,332 डॉलर) हो सकती है। इतना ही नहीं बल्कि योनहैप एजेंसी के अनुसार दक्षिण कोरियाई प्रौद्योगिकी के अनुसार यह फ़ोन गैलेक्सी एस-10 का 5जी मॉडल पांच अप्रैल से बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। 5G को ले कर नेशनल रेडियो रिसर्च एजेंसी ने बताया की गैलेक्सी S10 के 5G मॉडल को सत्यापन परिक्षण में पूरी तरह से पास किया गया है , और अब हर तरीके से यह 5G मॉडल लांच किया जा सकता है |


0 Comments