Science & Technology

एक बार रिचार्ज और सालभर बातें कौन सी कंप...

R

| Updated on January 23, 2019 | science-and-technology

एक बार रिचार्ज और सालभर बातें कौन सी कंपनी ऐसा जबरदस्त प्लान लेकर आई है ?

1 Answers
597 views

@rahulaobaraॉya6964 | Posted on January 23, 2019

एयरटेल अपने ग्राहकों के लिए एक नयी ख़ुशख़बरी लेकर आया हैं, क्योंकि एयरटेल अब बाज़ारो में बाकी सभी Talktime Plans को टक्कर देने के लिए अपने ग्राहकों के लिए एक नया और शानदार प्लान ले कर आया हैं| जिसमें एयरटेल कंपनी ने दावा किया हैं की अब सब को अपना फ़ोन बार बार रिचार्ज नहीं करवाना पड़ेगा बल्कि आप एक बार रिचार्ज करवाएं और साल भर अनलिमिटेड बातें करें|



Loading image... (courtesy -shutterstock )



आपको बता दे की एयरटेल के इस नए प्लान में सभी यूजर्स को साल भर के लिए अनलिमिटेड लोकल और नेशनल कॉलिंग की सुविधा मिलेगी, और इसके अलावा यूजर्स को प्रतिदिन 1GB डेटा और 100 एसएमएस मिलेगा| एयरटेल का ये नया annual plan बाकी सभी talktime plans को टक्कर देने के लिए बहुत बेजोड़ माना जा रहा हैं| इससे भी ज्यादा बड़ी बात यह हैं की यह प्लान आपको मात्र 1,699 रुपये की कीमत में मिल जाएगा| पर आपको बता दे की एयरटेल के इस प्लान में कॉलिंग के लिए कोई एफयूपी लिमिट नहीं रखी गई है| इसके साथ ही सभी यूजर एयरटेल ऐप के जरिए प्रीमियम कंटेंट को भी आसानी से एक्सेस कर सकते है| कंपनी ने इस प्लान को फिलहाल अभी हिमाचल प्रदेश सर्किल के लिए लॉन्च किया है, और उम्मीद जताई जा रही हैं की जल्द ही इसे सभी के लिए लॉन्च किया जा सकता है|

0 Comments