Science & Technology

Oppo F11 Pro कौन से फीचर्स के साथ भारत म...

| Updated on March 6, 2019 | science-and-technology

Oppo F11 Pro कौन से फीचर्स के साथ भारत में लांच किया गया ?

1 Answers
543 views

@rahulaobaraॉya6964 | Posted on March 6, 2019

नए और एडवांस फीचर के साथ ओप्पो ने भारत में अपने दो नए मॉडल्स को लांच किया है, जिसमें से F11 प्रो और ओप्पो F11 है | लांच के साथ ही कंपनी ने यह भी बताया की सभी ओप्पो ग्राहक इन नए मॉडल्स को 15 मार्च से खरीद सकेंगे लेकिन अगर कोई यूज़र चाहें तो इनकी 5 मार्च से प्री बुकिंग कर सकता है |


Loading image... (courtesy-PhoneWorld)


Oppo F11 प्रो के फीचर्स -

- फोन में 6.5 इंच का फुल HD+ डिस्प्ले मिलेगा |

- Oppo F11 Pro स्मार्टफोन Mediatek Helio P70 प्रोसेसर से पावर्ड होगा |

- इसमें आपको 6 GB की रैम और 64 GB का इंटरनल स्टोरेज मिलेगा |

- माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए स्मार्टफोन के स्टोरेज को 256 GB तक आसानी से बढ़ा सकते हैं |

- Oppo F11 Pro स्मार्टफोन ColorOS 6 यूजर इंटरफेस पर चलता है |

- यह मॉडल आपको थंडर ब्लैक और अरॉरा ग्रीन रंग में मिलेगा |

- फोन की कीमत 24,990 रुपये होगी |

- Oppo F11 Pro में 4,000 mAh की बैटरी मिलेगी |

- VOOC 3.0 फास्ट चार्जिंग को सपॉर्ट करेगी |

- फोन में अल्ट्रा नाइट मोड दिया गया है |

- सेल्फी के लिए 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है |

- Oppo F11 Pro के फ्रंट कैमरे में पोट्रैट मोड, टाइम-लैप्स मोड, AI बेस्ड ब्यूटी मोड जैसे फीचर शामिल किये गये है |

0 Comments