नए और एडवांस फीचर के साथ ओप्पो ने भारत में अपने दो नए मॉडल्स को लांच किया है, जिसमें से F11 प्रो और ओप्पो F11 है | लांच के साथ ही कंपनी ने यह भी बताया की सभी ओप्पो ग्राहक इन नए मॉडल्स को 15 मार्च से खरीद सकेंगे लेकिन अगर कोई यूज़र चाहें तो इनकी 5 मार्च से प्री बुकिंग कर सकता है |
(courtesy-PhoneWorld)
Oppo F11 प्रो के फीचर्स -
- फोन में 6.5 इंच का फुल HD+ डिस्प्ले मिलेगा |
- Oppo F11 Pro स्मार्टफोन Mediatek Helio P70 प्रोसेसर से पावर्ड होगा |
- इसमें आपको 6 GB की रैम और 64 GB का इंटरनल स्टोरेज मिलेगा |
- माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए स्मार्टफोन के स्टोरेज को 256 GB तक आसानी से बढ़ा सकते हैं |
- Oppo F11 Pro स्मार्टफोन ColorOS 6 यूजर इंटरफेस पर चलता है |
- यह मॉडल आपको थंडर ब्लैक और अरॉरा ग्रीन रंग में मिलेगा |
- फोन की कीमत 24,990 रुपये होगी |
- Oppo F11 Pro में 4,000 mAh की बैटरी मिलेगी |
- VOOC 3.0 फास्ट चार्जिंग को सपॉर्ट करेगी |
- फोन में अल्ट्रा नाइट मोड दिया गया है |
- सेल्फी के लिए 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है |
- Oppo F11 Pro के फ्रंट कैमरे में पोट्रैट मोड, टाइम-लैप्स मोड, AI बेस्ड ब्यूटी मोड जैसे फीचर शामिल किये गये है |