पाक कप्तान सरफराज ने क्यों मांगी माफ़ी ?

R

Ram kumar

| Updated on January 24, 2019 | Sports

पाक कप्तान सरफराज ने क्यों मांगी माफ़ी ?

1 Answers
618 views
A

@amankumar6752 | Posted on January 24, 2019

इन दिनों पाकिस्तान क्रिकेट कप्तान सरफराज काफी चर्चा में बने हुए हैं, क्योंकि हाल ही उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के एक खिलाड़ी पर रंगभेद टिपण्णी की थी| जिसके लिए पाक कप्तान सरफराज अब रंगभेद की टिप्पणी के लिए माफी मांगी है| वेबसाइट 'ईएसपीएन' की रिपोर्ट के अनुसार, दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले गए दूसरे वनडे मैच में रंगभेद की टिप्पणी के कारण सरफराज अब विवादों में फंस गए हैं|


Loading image...

(courtesy -dunyanews )



लेकिन आपको बता दे की पाक कप्तान सरफराज ने अपने ट्विटर अकाउंट के जरिये सभी से माफी मांगी है, और उन्होंने कहा की "दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले गए दूसरे वनडे मैच में की गई टिप्पणी के लिए मैं माफी मांगता हूं। यह मेरी निराशा के भाव थे, जो स्टंप माइक में सुनाई दे गए, ऐसे में मैं उन सभी से माफी मांगता हूं जिन्हें मेरी इस बात से ठेस पहुंची है पाकिस्तानी कप्तान ने कहा, "मैंने किसी खास व्यक्ति के खिलाफ यह बात नहीं की थी। पाक कप्तान सरफराज ने अपनी बातो के लिए माफ़ी तो मांग ली लेकिन इससे कही न कही उनके छुपे विचार सब के सामने आ गए, जिससे ना केवल खेल जगत के लोगो को ही नहींबल्कि सबको बुरा लगा हैं|

0 Comments