पीएम नरेंद्र मोदी बोले- -मेड फॉर ईच अदर-...

A

| Updated on December 29, 2017 | News-Current-Topics

पीएम नरेंद्र मोदी बोले- -मेड फॉर ईच अदर-, क्या है ये मेड फॉर ईच अदर?

1 Answers
688 views

@mayamkamanika1565 | Posted on December 29, 2017

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जर्मनी यात्रा पर दोनों देशों के बीच आठ समझौतों पर हस्ताक्षर हुए हैं. बर्लिन में पीएम नरेंद्र मोदी और जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल की शेयर प्रेस कॉन्फ्रेंस में पीएम मोदी ने कहा कि हमने आतंकवाद और जलवायु के मुद्दे पर बात की है. आतंकवाद समेत और भी कई चुनौतियां है. मानवता शक्तियों को एकजुट होना होगा. भारत-जर्मनी के बीच 8 समझौते हुए हैं:-

रेलवे के आधुनिकीकरण के लिए जर्मन कंपनियों से सहयोग |

स्टार्टअप के लिए जर्मन कंपनियों |

गंगा सफाई में भी जर्मनी सहयोग कर रहा है |

स्मार्ट सिटी बनाने में भी जर्मनी से सहयोग |

दुनिया के सामने आतंकवाद समेत कई चुनौतियां |

मेक इन इंडिया के लिए जर्मनी कंपनियों का स्वागत |

लोकतांत्रिक मूल्य ताकत देते हैं |

जर्मनी यूरोपीय संघ में भारत का सबसे बड़ा व्यापारिक साझीदार है और देश में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश FDI का सबसे
मुख्य स्रोत है

0 Comments