Others

Print photography और Digital photography...

R

Ram kumar

| Updated on August 20, 2018 | others

Print photography और Digital photography में कौन ज्यादा बेहतर हैं, और क्यों ?

2 Answers
1,173 views
S

@seemathakur4310 | Posted on August 20, 2018

वर्तमान समय की photography और दो दशक पहले की Photography में ज़मीन आसमान का फर्क है और हो भी क्यों न पहले जहाँ एक तरफ Print फोटोग्राफी प्रचलन में थी वहीं उसकी जगह digital फोटोग्राफी ने ले ली है | संसार में विभिन्न प्रकार के लोग है और उन सभी की पसंद अलग अलग है ,कोई आज भी तस्वीरें print कराकर अपने एल्बम में संजोना चाहता है तो किसी के जीवन का मतलब ही Instagram और Facebook पर तसवीरें पोस्ट करना रह गया है | आइये Print Photography और Digital Photography में से कौन बेहतर है ये उनके बारे में कुछ महत्वपूर्ण तथ्यों से समझे |


Print Photography

1995 से पहले की तस्वीरें print photography का उदाहरण है | लोग film कैमरा का प्रयोग करते थे और तसवीरें खींचते थे | हफ्तों के इंतज़ार के बाद जब पापा घर में तसवीरें लाते थे और हम उन्हें दीवारों पर तो कभी एल्बम में संजोते थे तो जिस ख़ुशी का अनुभव होता था वो अलग ही थी | Print photography यादों की सच्ची प्रहरी थी | यह इतनी प्रचलित थी कि गरीब से गरीब भी महीनो पैसे इकठे करके तस्वीरे खिचवाने जाते थे | समय के साथ print photography में भारी गिरावट आई है जहाँ एक तरफ तकनीकी बढ़ी वहीं दूसरी और एल्बम कि मोटाई काम होती गयी है |

Loading image...

Digital Photography

Digital Photography का अत्यधिक प्रभाव सोशल नेटवर्किंग पर पड़ा है | Facebook और Instagram आज तस्वीरों से भरा पड़ा हुआ है | लोग अपने जीवन कि एक एक तस्वीर social sites पर डालते हैं और लोगो के like और comment का इंतज़ार करते है| एल्बम में संझोई जाने वाली तस्वीरों कि जगह memory cards और social accounts ने ले ली है और तस्वीरों को देखकर एल्बम, में सजाने की ख़ुशी को like और comment कि ख़ुशी ने पीछे छोड़ दिया हैं |इस Digital युग में photography के एक से बढ़कर एक कैमरे बाज़ारों में उपलब्ध हैं |इन कैमरों से तस्वीरें सच्चाईप्रतीत होती हैं |High quality तसवीरें phone में भी खींच सकते |

Loading image...

कौन है बेहतर

यदि तर्कसंगत जवाब दिया जाए तो print Photography बेहतर है | अभी digital युग है इसलिए सभी इसके Digital Photography के पीछे भाग रहे हैं परन्तु सम्भावनाये यह हैं कि जल्द ही यह डिजिटल युग अंधकार युग में बदल जायगा | आप अपने जीवन से अपनी सारे फोटो सिर्फ एक बटन से हटा सकते हैं जोकि किसी भी मायनो से नहीं है जबकि दूसरी तरफ print photographs आपको ख़ुशी देतीं हैं असली यादें होती हैं जो like और comment कि दुनिया से परे होती है |

0 Comments
logo

The Icon

@theicon1238 | Posted on October 29, 2025

Print photography और Digital photography दोनों की अपनी अहमियत है, लेकिन Print photography यादों को सहेजने का सबसे सुंदर तरीका है। एक प्रिंटेड फोटो में भावनाओं की गहराई और वास्तविकता महसूस होती है, जो स्क्रीन पर नहीं मिलती। इसलिए photo printing services जैसे विकल्प आपकी यादों को हमेशा के लिए सुरक्षित रखने में मदद करते हैं।

0 Comments