राखी सावंत को किसने मारा और क्यों?

M

| Updated on November 14, 2018 | Entertainment

राखी सावंत को किसने मारा और क्यों?

1 Answers
1,549 views
S

@seemathakur4310 | Posted on November 14, 2018

राखी सावंत का नाम हम 'विवादों की रानी' क्यों नहीं रख देते । जहाँ जातीं हैं एक नया विवाद करके आ जाती हैं । कभी लोगों पर आरोप लगाना शुरू कर देती हैं तो कभी चुनाव लड़ने पहुँच जातीं हैं । पर इस बार वह सबसे अनोखा काम करके आयीं हैं, अपनी हड्डिया तुड़वाने का । बात पिछले ही दिन की है जब राखी सावंत कॉन्टिनेंटल रेसलिंग एंटरटेनमेंट द्वारा आयोजित कुश्ती में नाचने के लिए बुलवाई गयी थीं । यह प्रोग्राम पंचकूला हरयाण में हो रहा था । यहॉं राखी की परफॉरमेंस लोगों को मनोरंजित तो कर रहीं थी, परन्तु सबसे ज्यादा मज़ा तो लोगों ने तब उठाया जब राखी पहलवान के हाथों पटक खाकर पड़ी हुई थीं ।

 

 
राखी सावंत कुश्ती तो कर नहीं सकतीं तो उन्होंने पहलवान महिला को डांस फेस ऑफ़ की चुनौती दी और नाचना शुरू कर दिया । राखी की परफॉरमेंस से लोग को तो खुश नजर आये परन्तु महिला पहलवान आग बबूला हो गयी । जब राखी उन्हें हद से ज्यादा छेड़ने लगीं तो पहलवान ने डांस करते हुए ही राखी को ऊँचा हवा में उठाया आउटर धाड़ से राखी को रिंग में पटक दिया । उस पहलवान का नाम रावल है और वह वहाँ एक मुकाबले के लिए आयीं थी । जब राखी को उन्होंने उठाकर पटका तो शायद उन्हें एहसास नहीं था की राखी कोई पहलवान नहीं है बल्कि आम महिला हैं जो गिरना सहन नहीं कर सकतीं । राखी को पटकने के बाद उन्होंने उनके मुँह के पास twerk भी किया जो अशोभनीय लगा । जब राखी अपनी जगह से नहीं उठीं तो सभी को एहसास हो गया कि अब यह कोई मजाक नहीं रहा बल्कि राखी सचमुच टूट फुट चुकी हैं । 5 मिनट बाद ही ऑर्गॅनिशिंग टीम से एक महिला और एक पुलिस अधिकारी राखी को वहाँ से उठाकर ले जाने आयीं ।
 
राखी के इस पूरे मामले में लोगो की प्रतिकिर्या बहुत ही हास्यपूर्ण हैं । हालाँकि लोगों को उनसे थोड़ी बहुत हमदर्दी भी है, परन्तु राखी की इस हालत पर कोई भी खुदको हंसने से नहीं रोक पा रहा और कुछ ऐसा ही किया सिंगर मीका सिंह ने । माइक ने इस कार्यक्रम में राखी के पीटने की वीडियो को शेयर करते हुए लिखा 'खली बलि हो गया है दिल' । मीका ने यहाँ केवल राखी पर ही नहीं बल्कि ग्रेट खली पर भी चुटकी ली । खली बलि से उनका मतलब खली से था क्योंकि खली ने 2015 में CWE की बेज़्ज़ती की थी । मीका और राखी का 2006 में एक अच्छा खासा विवाद हुआ था जिसपे अब जाके मीका ने बढ़े ही आनंद से राखी का मजाक उड़ाया है । आप इसे यहाँ देख सकते हैं -
 
राखी पटक खाने के बाद अस्पताल में भर्ती करायीं गयीं । उनके कहना है कि उन्हें पेट और पीठ में बहुत ज्यादा दर्द है । राखी सावंत को जब रिंग से बाहर निकला गया तो उनकी हालत चलने की भी नहीं थी । बेचारी राखी क्या करने जातीं हैं और क्या हो जाता है । खैर, हम आशा करेंगे की वह जल्दी से ठीक हो जाएं और हमे इसी तरह गुदगुदाने के अवसर देती रहें ।
 
Loading image...
 
0 Comments