रेप के बदले रेप क्या पाकिस्तान पंचायत का ये फैसला सही है ,आपका क्या विचार है ? - letsdiskuss
Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language


English


Ruchika Dutta

Teacher | पोस्ट किया |


रेप के बदले रेप क्या पाकिस्तान पंचायत का ये फैसला सही है ,आपका क्या विचार है ?


2
0




Content Writer | पोस्ट किया


नमस्कार रुचिका जी ,बहुत सही सवाल किया है आपने | रेप के बदले रेप इसको फैसले का नाम दे रहे है जिसको गुनाह का नाम देना चाहिए | ये फैसला सही नहीं है | क्योकि ये फैसला ही नहीं है ,ये तो गुनाह करने की छूट देने जैसा हो गया है |

पाकिस्तान पंचायत का फैसला रेप के बदले रेप बिलकुल सही नहीं है | गुनाह के बाद एक और गुनाह करना कैसे सही हो सकता है | किसी का रेप हुआ वो एक गुनाह है उसके बाद उस गुनेहगार को सजा देने की बजाय एक और गुनाह करने की अनुमति दी जा रही है | ये कहा का न्याय है | पाकिस्तानपंचायत का ये फैसला दुसरो को गुनाह करने के लिए उकसाने के बराबर है | ये फैसला सरासर गलत है | अगर पाकिस्तान पंचायत किसी भी गुनाह की सही सजा नहीं दे सकती तो एक और गुनाह करने को उकसाने के लिए भी नहीं कह सकती |

पाकिस्तान पंचायत का ये अजीब न्याय तो कही से समझ नहीं आया | गुनाह जिसने किया सजा उसको मिलनी चाहिए न की उसको जिसको इस गुनाह की खबर तक नहीं | रेप के बदले रेप ये कोई सजा नहीं | इसका क्या मतलब है के अगर कोई किसी का रेप करता है तो उसकी फॅमिली में किसी लड़की का रेप किया जाए | अगर सजा देने की हिम्मत रखते हो तो गुनाह के बदले सजा दो न की गुनाह के बदले एक और गुनाह करवाओ |

पाकिस्तान के पंजाब में पंचायत ने हैरान करने वाला फैसला दिया है | मुल्तान में 'जिरगा' यानी गांव की पंचायत ने 12 साल की लड़की के साथ हुए रेप पर सुनवाई के बाद 'रेप के बदले रेप' का फैसला सुनाया | पुलिस अधिकारी अल्लाह बख़्श ने कहा, "गांव की पंचायत ने सज़ा के तौर पर 16 साल की लड़की का रेप करने का आदेश दिया है, क्योंकि लड़की के भाई ने 12 साल की एक दूसरी लड़की का रेप किया था " | सजा उसको दो जिसने रेप किया न की उसको जिसका कोई दोष नहीं |


Letsdiskuss



12
0

@letsuser | पोस्ट किया


This is heinous crime and the rapist should be given strict punishment not other innocent people. I think castration should be practised and the rapist should be punished for his full life. But "rape for a rape" is no punishment as the innocent should not be harmed.


1
0

Content Writer | पोस्ट किया


See if this is the ultimate judgement to rape, rape accused sister means rape is not a crime there.there is not any regards to any women. Victim is women only both of side. If a boy rapes a woman means he doesn't respect women but to rape her sister means others also not respect women. What was the fault of accuses sister.most societies are treat women like a commodity or personal property.


1
0

Occupation | पोस्ट किया


पाकिस्तान मे रेप के बदले रेप करने का पंचायत का फैसला बिल्कुल सही नहीं है, क्योकि पाकिस्तान की सरकार क़ो रेप करने वाले व्यक्तियों क़ो कोट मे ले जाकर उनके खिलाफ कार्यवाही करनी चाहिए ताकि मुजरिम क़ो सजा मिल सके। यदि किसी लड़की के साथ रेप हुआ है और उससे इंसाफ लेने के लिए अन्य व्यक्ति भी उसकी बहन, बेटी के साथ रेप करेगा तो इसी तरह से रेप के मामले बढ़ते चले जाएंगे,इसीलिए रेप के मामले मे सरकार और पुलिस दोनों क़ो सख्त कार्यवाही करनी होंगी तभी रेप के बदले रेप होने वाले मामले कम होगे।

Letsdiskuss


1
0

| पोस्ट किया


पाकिस्तान मे रेप के बदले रेप करने का पंचायत ने ये फैसला किया है यह सही नहीं है, मै इस पर आपने विचार देते हुये बोलना चाहूँगी कि पाकिस्तान मे यदि रेप के केश सबसे ज्यादा बढ़ रहे है तो रेप करने वाले व्यक्ति क़ो सज़ा देना चाहिए न कि उसने आपकी बहन के साथ रेप किया है तो आप भी उसकी बहन साथ रेप करेंगे तो इस तरह मे रेप के मामले बढ़ते चले जाएंगे, इसलिए रेप करने वालो के ऊपर सख्त कार्यवाही करनी चाहिए।Letsdiskuss


0
0

| पोस्ट किया


दोस्तों यहां पर एक रेप के बदले रेप क्या पाकिस्तानी पंचायत का यह फैसला सही है तो यह फैसला सरासर गलत है क्योंकि रेप वह दर्दनाक मौत होती है जो किसी भी लड़की की जिंदगी बरबाद कर देती है और उससे मरने पर मजबूर कर देती है। इसीलिए रेप करने वाले अपराधी को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए। जिससे वे आगे चलकर कभी भी किसी लड़की की तरफ आंख उठाकर ना देखें।

Letsdiskuss


0
0

| पोस्ट किया


क्या आपको लगता है कि पाकिस्तान में जो फैसला लिया गया है कि रेप के बदले रेप करना सही है मुझे तो नहीं लगता है कि यह फैसला सही है क्योंकि रेप के बदले रेप करने से मुजरिम को सजा नहीं बल्कि उसे और बढ़ावा मिल सकता है मेरा मानना है कि पाकिस्तान कि सरकार को ऐसा कदम उठाना चाहिए यदि कोई रेप करे तो उसे कड़ी से कड़ी सजा दी जाए ताकि आगे चलकर लोगों को सीख मिल सके कि रेप करना कितना बड़ा जुर्म है। इसलिए मैं सरकार से विनती करती हूं कि यदि कोई व्यक्ति रेप करते हुए पकड़ा जाए तो उसे फांसी की सजा दी जानी चाहिए।

Letsdiskuss


0
0

');