| पोस्ट किया
आज इस पोस्ट के माध्यम से पूछा गया है कि सायटिका बीमारी के क्या कारण हो सकते हैं तो चलिए आज हम आपको बताते हैं कि आखिर यह बीमारी किस कारण से होती है। दरअसल सायटिका एक ऐसी बीमारी होती है जो कमर के निचले हिस्से से शुरू होती है और पैरों के नीचे तक जाता है। यह कोई बीमारी नहीं होती है बल्कि यह अधिक मेहनत करने पर या फिर अधिक वजन उठाने पर सायटिका हो जाता है। यह बीमारी 30 वर्ष से लेकर 50 वर्ष के लोगों में होने की अधिक आशंका रहती है। ज्यादा देर तक बैठे रहने से भी सायटिका होने की आशंका ज्यादा रहती है।
0 टिप्पणी
Lifestyle Expert | पोस्ट किया
सायटिका एक सेंसेशन है, जो आपकी पीठ से शुरू होकर नितंबों आैर पैरों में गंभीर दर्द के रूप में उत्पन्न होती है। इन हिस्सों में रोगी को कमजोरी या सुन्न सा महसूस होता है। मध्य आयु वर्ग यानी 30 से 50 साल की उम्र के लोगों को इस बीमारी के होने की अधिक आशंका रहती है। इसका दर्द रोगी को परेशान कर देता है आैर उसे अपनी रोजमर्रा की जिंदगी जीने में दिक्कत होने लगती है। इस दर्द का अहसास स्पाइनल कॉर्ड के माध्यम से मस्तिष्क तक पहुंचता है आैर रोगी परेशान हो जाता है।
सायटिका के होने के कई कारण हैं -
0 टिप्पणी