Others

अपनी ज़िंदगी की कुछ ऐसी यादें जो आप कभी भ...

K

| Updated on October 3, 2023 | others

अपनी ज़िंदगी की कुछ ऐसी यादें जो आप कभी भूलना नहीं चाहते ?

3 Answers
670 views
P

@praveshchauhan8494 | Posted on April 26, 2019

समय था नोटबंदी का! हर लोगों को नए नोट पाने के लिए लगातार संघर्ष करना पड़ रहा था| क्योंकि पुराने नोट तो केवल एक कागज के टुकड़े के समान हो गए थे| उसी संघर्ष में जो संघर्ष मेरे परिवार ने किया उसकी कुछ घटना मैं आपके साथ सांझा करना चाहता हूं| मेरे पिताजी नोट बदलाने के लिए सुबह ही लाइन में लग जाते थे.परंतु जब नंबर आता था तब पता लगता था कि पैसे खत्म हो गए| दो-तीन दिन तो यह सिलसिला चलता रहा| पिताजी के काम का भी नुकसान हो रहा था.तो मेरे पिता ने मेरे भाई को नए नोट लेने के लिए लाइन में लगने को कहा.

मेरा भाई भी सुबह लाइन में लग जाता था और फिर वही कहानी नंबर आते ही पैसा खत्म हो जाता था| यह सिलसिला तो चलता रहा लेकिन अचानक ही घर में मुसीबत आ गई मेरी मां की तबीयत अचानक बिगड़ गई. मेरे पिता जी मां को लेकर अस्पताल गए | अस्पताल जाकर पता चलता है कि पुराने नोट नहीं चलेंगे आपको नए नोट ही देने पड़ेंगे| आनन फानन में मेरे पिताजी इधर उधर (परिचय) के लोगों से पैसे मांगते हैं. लेकिन पूरा प्रयास व्यर्थ जाता है मैं इस मंजर को देख भी नहीं पा रहा था इस दृश्य को देखकर मन ही मन में मुझे बहुत रोना आ रहा था| और मैं चाह कर भी कुछ नहीं कर पा रहा था| मैं बिल्कुल भी नहीं चाहता था कि मेरे पिता जी लोगों के पास जाकर पैसे की मांग करें. यह समय नोटबंदी का मैं अपने जीवन में कभी भी नहीं भूलने वाला समय समझता हूं|

Loading image...

और पढ़े- क्या आपकी ज़िंदगी में कोई ऐसा पल है जिसको याद कर के आपको लगता है कि ऐसा सिर्फ फिल्म में हो सकता है ?

0 Comments
logo

@krishnapatel8792 | Posted on April 20, 2023

आज मैं आपसे यहां पर शेयर करना चाहती हूं कि मेरी जिंदगी का सबसे बेहतरीन पल कौन सा था जिसे मैं भूल कर के लिए भूल सकती हूं दरअसल यह बात तब की है जब मैं स्कूल में पढ़ाई करती थी तब वहां पर निशा नाम की एक लड़की थी जो मेरी बेस्ट फ्रेंड थी वह हमेशा मेरा साथ ही दे दी थी चाहे सुख हो या दुख हो लेकिन एक दिन अचानक होता क्या है कि निशा स्कूल से घर को जा रही थी उसी वक्त उसका एक्सीडेंट हो जाता है और उसी स्थान पर उसकी मृत्यु हो जाती है जिसे भूल पाना मेरे बस से बाहर है।

Loading image...

0 Comments
M

@meenakushwaha8364 | Posted on October 2, 2023


मै अपनी ज़िन्दगी की कुछ ऐसी यादें है जिसको मै कभी भूलना भी चाहु तो फिर भी नहीं भूल सकती है। ज़ब मै 12वीं कक्षा मे पढ़ती थी और मुझे डेंगू हो गया था और उसी समय मेरे एग्जाम नजदीक थे, दिसम्बर मे मेरी तबियत खराब होने की वजह से मै हॉस्पिटल मे एडमिट थी। जनवरी मे मेरे प्री बोर्ड एग्जाम होने वाले थे,उस समय मेरी पढ़ाई मे मेरी सुमन नाम की फ़्रेंड ने काफ़ी मदद की। सुमन फिजिकस, केमिस्ट्री की कोचिंग करती थी, तो सारी नोट्स मुझे पढ़ने के लिए एग्जाम के समय दे दी,थी।क्योकि मेरी तबियत खराब होने के कारण मै स्कूल और कोचिंग नहीं जा सकती थी,मैने 12वीं कक्षा मे फ़ास्ट डिवीजन से पास किया और स्कूल भर मे सबसे ज्यादा अंक मैंने ही प्राप्त किये थे।इसके लिए मै अपनी दोस्त सुमन का बहुत -बहुत धन्यवाद करती हूँ। सुमन का यह अहसास मै कभी भी अपने जीवन मे नहीं भुल पाऊँगी मुझे जीवन भर याद रहेगा, उसने मेरी मदद की थी।Loading image...

0 Comments