| पोस्ट किया
नमस्कार अनन्या जी,आज हम आपके सवाल का जवाब जरूर देंगे,तो चलिए आज हम आपको इस आर्टिकल में बताते हैं कि बताइए भारतीय रेल का सबसे बड़ा डरावना स्टेशन कौन सा है, शायद आप लोगों को यह जानकारी नहीं होगी तो कोई बात नहीं आज हम आपको इस लेख के माध्यम से आपको बताते हैं कि
भारतीय रेल का सबसे डरावना स्टेशन कौन सा है। महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में स्थित मुलुंड रेलवे स्टेशन देश के सबसे डरावने रेलवे स्टेशन में गिना जाता है। रेलवे स्टेशन में आने वाले यात्रियों और आसपास रहने वाले लोगों का दावा उन्हें यहां लोगों के चीखने-चिल्लाने के साथ-साथ रोने की भी आवाजें सुनाई देती हैं. उनका कहना है कि ये आवाजें उन लोगों की है। जो इन रेलवे स्टेशनों की लाइनों को पार करते वक्त हादसे का शिकार हो गए थे।
और पढ़े- भारतीय रेलवे में मोबाइल की "चोरी" कितनी सामान्य है?
0 टिप्पणी
Blogger | पोस्ट किया
दोस्तो, क्या आप कल्पना कर सकते है कि आपको यदि किसी भूतिया रेलवे स्टेशन पर अकेला छोड़ दिया जाए, तो कैसा दृश्य होगा? आज हम आपको भारत के सबसे डरावने रेलवे स्टेशन के बारे में बतायेंगे।
भारतीय रेलवे स्टेशन का सबसे डरावना स्टेशन पश्चिम बंगाल के पुरुलिया जिले में स्थित बेगुनकोदर रेलवे स्टेशन को माना जाता है। इसके अलावा कई रेलवे स्टेशन है जिन्हे डरावना माना जाता है आइये जानते है -
इन सभी स्टेशनो को डरावना माना जाता है। इन सभी के पीछे कई कहानियाँ है और लोग इन्हे सच भी मानते है और यहाँ जाने से भी डरते है।
0 टिप्पणी
| पोस्ट किया
दोस्तों क्या आप जानते हैं हमारे भारत देश में ऐसी कौन-कौन से रेलवे स्टेशन है जो सबसे डरावने दिखते हैं अगर नहीं तो चलिए आज हम आपको कुछ ऐसे डरावने रेलवे स्टेशन के बारे में बताएंगे।
• पश्चिम बंगाल, बेगुनकोदर रेलवे स्टेशन
पश्चिम बंगाल की पुरुलिया जिले मैं स्थित बेगुनकोडर रेलवे स्टेशन सबसे डरावने स्टेशन के गिनती में आता है यहां आने वाले बहुत से मुसाफिर ने बताया है कि सफेद साड़ी वाली महिला के रूप मे भूत दिखती है इसी कारण इस स्टेशन को 42 सालों तक बंद रखा गया लेकिन साल 2009 में इस स्टेशन को फिर से खोल दिया गया था।
• उत्तर प्रदेश, नैनी रेलवे स्टेशन
उत्तर प्रदेश में प्रयागराज जिले के पास बनी एक नैनी जेल कहा जाता है कि इस जेल में कई हिंदुस्तानियों की अंग्रेजों के टॉर्चर से मौत हुई थी और इस जेल से कुछ दूर नैनी रेलवे स्टेशन पड़ता है इस रेलवे स्टेशन में ऐसी कोई डरावनी घटना नहीं घटी लेकिन फिर भी लोग के मन में इस रेलवे स्टेशन के बारे मे अजीब सी धारणा बनी हुई है।
• हिमाचल प्रदेश, बड़ोग रेलवे स्टेशन
हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले में स्थित बड़ोग रेलवे स्टेशन कालका - शिमला रेल रूट पर पढ़ने वाला यह स्टेशन देखने में जितना ही खूबसूरत है उतना ही डरावना दिखता है यहां काम कर चुके लोगों ने बताया है की एक बड़ोग नाम की सुरंग लड़की ने आत्महत्या कर लि थी उसके बाद उसकी आत्मा इसी स्टेशन मे घूमती है।
0 टिप्पणी