Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language


English


Aanya Singh

| पोस्ट किया |


बताइए भारतीय रेल का सबसे डरावना स्टेशन कौन सा है?


26
0




| पोस्ट किया


दोस्तों क्या आप जानते हैं हमारे भारत देश में ऐसी कौन-कौन से रेलवे स्टेशन है जो सबसे डरावने दिखते हैं अगर नहीं तो चलिए आज हम आपको कुछ ऐसे डरावने रेलवे स्टेशन के बारे में बताएंगे।

 

पश्चिम बंगाल, बेगुनकोदर रेलवे स्टेशन

पश्चिम बंगाल की पुरुलिया जिले मैं स्थित बेगुनकोडर रेलवे स्टेशन सबसे डरावने स्टेशन के गिनती में आता है यहां आने वाले बहुत से मुसाफिर ने बताया है कि सफेद साड़ी वाली महिला के रूप मे भूत दिखती है इसी कारण इस स्टेशन को 42 सालों तक बंद रखा गया लेकिन साल 2009 में इस स्टेशन को फिर से खोल दिया गया था।

 

Letsdiskuss

 

उत्तर प्रदेश, नैनी रेलवे स्टेशन

उत्तर प्रदेश में प्रयागराज जिले के पास बनी एक नैनी जेल कहा जाता है कि इस जेल में कई हिंदुस्तानियों की अंग्रेजों के टॉर्चर से मौत हुई थी और इस जेल से कुछ दूर नैनी रेलवे स्टेशन पड़ता है इस रेलवे स्टेशन में ऐसी कोई डरावनी घटना नहीं घटी लेकिन फिर भी लोग के मन में इस रेलवे स्टेशन के बारे मे अजीब सी धारणा बनी हुई है।

 

हिमाचल प्रदेश, बड़ोग रेलवे स्टेशन

हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले में स्थित बड़ोग रेलवे स्टेशन कालका - शिमला रेल रूट पर पढ़ने वाला यह स्टेशन देखने में जितना ही खूबसूरत है उतना ही डरावना दिखता है यहां काम कर चुके लोगों ने बताया है की एक बड़ोग नाम की सुरंग लड़की ने आत्महत्या कर लि थी उसके बाद उसकी आत्मा इसी स्टेशन मे घूमती है।


13
0

');