सपना चौधरी के बारें में बताएं क्यों वह ब...

R

| Updated on July 8, 2019 | Entertainment

सपना चौधरी के बारें में बताएं क्यों वह बार - बार ट्रेंड करती है?

1 Answers
710 views
P

@poojamishra3572 | Posted on July 8, 2019

सपना चौधरी उन नामों में से एक है जिसकी दीवानी पूरी दुनिया है उनके लटकों झटकों से ले कर हर अदा में एक अलग बात है| कहने को तो सपना चौधरी एक डांसर है और पोलिटिकल इवेंट्स और शादियों में अपनी कला का प्रदर्शन करती है |

Loading image...courtesy-timesofindia


यहाँ तक की हाल ही वह बिग बॉस के पिछले सीजन में भी दिखाई दी थी जिसके बाद उन्होनें बॉलीवुड में एक गाने से अपने डेब्यू किया और रातों रातों एक आम डांसर के टैग से बॉलीवुड डांसर का टैग हासिल किया | कई लोगों ने सपना चौधरी को मासी डांसर ( यानी छोटे और चीप प्रोग्राम में नाचने वाली ) भी कहा |



इतना ही नहीं बल्कि सपना चौधरी कई बार विवादों के घेरे में भी आयी जब 2 मार्च 2018 को फिल्म ‘वीरे की वेडिंग’ के गाने ‘हट जा ताऊ’ को लेकर विवाद हुआ। यह गाना सपना चौधरी पर फिल्माया गया था। हरियाणवी गायक विकास कुमार ने सपना चौधरी समेत फिल्म की पूरी स्टारकास्ट को 7 करोड़ का लीगल नोटिस भेजा। फिल्म डायरेक्टर आशु त्रिखा, अभिनेता जिम्मी शेरगिल, सिंगर सुनिधि चौहान, डांसर सपना चौधरी समेत 16 लोगों के नाम शामिल थे। मामला ‘हट जा ताऊ पाछे नै’ गाने के कॉपीराइट का था।



बिग बॉस के घर में सपना चौधरी कई बार विवादों में फंसी। दरअसल, सपना ने प्रियांक के कहने पर अर्शी खान के ‘गोआ पुणे’ स्कैंडल के बारे में कुछ बोल दिया जो अर्शी को बिल्कुल अच्छा नहीं लगा। इसे लेकर अर्शी के प्रचारक ने सपना पर एफआईआर भी दर्ज करवाई। बिग बॉस के ही घर में सपना चौधरी की गुंडई देखने को मिली। इस तरह बचते बचाते सपना चौधरी ने अपनी म्हणत से एक नया नाम कमाया और खुद की अलग पहचान बनाई |



यही कुछ वजह है जिसके कारण सपना चौधरी का कोई भी नया गाना आता है या उनसे जुड़ी कोई भी बात होती है तो वह तुरंत ही सोशल मीडिया और यूट्यूब पर आग की तरह वायरल हो जाता है | इसी कारण वह हमेशा ट्रेंड का हिस्सा बानी रहती है |

आइए आपको बतातें है सपना चौधरी के कुछ बेहतरीन गानें



- तेरी आँखों का ये काजल



- हट जा ताऊ -



- बावली ट्रेड -



- चेतक -


- तू चीज़ लाजवाब -



0 Comments