स्वादिष्ट आम का अचार बनाने की विधि के बारे में बताइये ? - letsdiskuss
Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language


English


Medha Kapoor

B.A. (Journalism & Mass Communication) | पोस्ट किया |


स्वादिष्ट आम का अचार बनाने की विधि के बारे में बताइये ?


0
0




Home maker | पोस्ट किया


आम का अचार बनाने की आसान विधि के बारें में आपको बताते हैं । इसको बनाना बहुत ही आसान है और यह खाने में बहुत स्वादिष्ट लगता है ।


सामग्री :-
- कच्चे आम - 18 से 20 टुकड़े (मीडियम साइज़ के )
- कलौंजी - 3 चम्मच
- मेथी दाना - एक चम्मच
- राई - 4 चम्मच
- लाल मिर्च पाउडर - 4 चम्मच
- हल्दी पाउडर - 6 चम्मच
- सौंफ - 6 चम्मच (पीसी हुई )
- सरसों का तेल - आवश्यकता के अनुसार
- नमक - स्वाद के अनुसार

Letsdiskuss (Courtesy : SaleBhai )

विधि :-
- सबसे पहले आम को छील कर काट लें और उसके बीज को निकल लें ।

- इसके बाद सारे मसाले एक साथ मिलकर उसमें आवश्यकतानुसार सरसों का तेल मिला लें।

- कटे हुए आम में मसाला डालें और अच्छी तरह आम को पूरे मसाले में मिला लें ।

- आम को कांच की बरनी में रख कर 4 से 5 दिन लगातार धुप में रखें और अगर तेल डालने की जरूरत महसूस हो तो तेल डाल दें ।

लीजिये आम के अचार की विधि तैयार है ।

(Courtesy : presscs )



0
0

Occupation | पोस्ट किया


आम के अचार के बिना खाना नहीं खाया जा सकता है, आज हम घर पर आम का स्वादिष्ट आचार बनाने की सबसे आसान विधि बताने जा रहे है।


आम का आचार बनाने के लिए समाग्री :-

कच्चे आम 1किलो
कलौजी 50ग्राम
40-50ग्राम लाल मिर्च पाउडर
100ग्राम सौफ
60ग्राम हल्दी पाउडर
1चम्मच धनिया पाउडर
200ग्राम नमक
1-2लीटर सरसो का तेल

आम का आचार बनाने की विधि :-

सबसे पहले कच्चे आम को काटकर टुकड़े -टुकड़े कर ले, फिर इन्हे धूप मे सुखवा ले, कटे हुए आम मे सौफ, लाल मिर्च पाउडर, कलौजी, लाल मिर्च पाउडर, धनिया पाउडर,नामक़, हल्दी पाउडर तथा सरसो का तेल डालकर अच्छी तरह सारे मसालो को मिक्स कर ले, इस तरह से आम का अचार बनकर तैयार हो जाता है।

Letsdiskuss


0
0

');